गाजीपुर: सात सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने दिया धरना
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग करते हुए गाजीपुर आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने अपनी सात सूत्रीय मांगों के समर्थन में सरजू पांडेय पार्क में सोमवार को धरना-प्रदर्शन किया।
धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार 62 वर्ष पूर्ण कर चुकी आंगनबाडि़यों की छटनी कर रही है और उनको कोई सामाजिक सुरक्षा जैसे पीएफ ग्रेजुएटी आदि की कोई व्यवस्था नही की गयी है। आंगनबाडि़यों का मानदेय रोका जा रहा है।
उन्होने बताया कि आंगनबाडि़यों को पांच हजार रुया पेंशन, एक मुस्त पांच लाख का फंड, बीपीएल कार्ड, आयुष्मान कार्ड देने की बात शासन ने वायदा किया था लेकिन अभी तक पूरा नही हुआ। धरने में सरोज श्रीवास्तव, उर्मिला सिंह, मंजू सिंह, मिलावती देवी, सुनीता देवी, शामराजी राजभार आदि लोग थे। कार्यक्रम का संचालन मुहम्मद अफजल ने किया।