Today Breaking News

गाजीपुर: जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने 3 ब्‍लाक के लगभग 150 अध्यापकों को दिया नोटिस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिला बेसिक शिक्षाधिकारी श्रवण कुमार गुप्‍ता ने 150 अध्यापकों को नोटिस दिया है कि आप लोगो ने निर्धारित समय में डाटा फिटिंग प्रेरक एप्‍प पर नही भेजी है जिसका स्‍पष्‍टीकरण दें नही तो आप लोगो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। 
प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जिला बेसिक शिक्षाधिकारी श्रवण कुमार गुप्‍ता ने तीन ब्‍लाक-भांवरकोल, सादात, करंडा में लगभग 150 अध्‍यापको से कहा कि छात्र-छात्राओ और अभिभावको के संबंधित जानकारी समय प्रेरक एप्‍प पर दें, समय समाप्‍त होने के बाद अध्यापकों के कार्य से जिला बेसिक शिक्षाअधिकारी नाराज हो गये और कहा कि तीन दिन के अंदर स्‍पष्‍टीकरण दे नही तो वेतन रोक दिया जायेगा।

'