गाजीपुर: एचडीएफसी बैंक की वजह से गजल होटल पर कार्रवाई में देरी संभव
गाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाज़ीपुर. मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी व दोनों बेटों के नाम से संचालित नगर के महुआबाग स्थित गजल होटल के खिलाफ प्रशासन की नजर टेढ़ी है। इसकी जमीन के खरीद-बिक्री में अनियमितता मिलने पर पहले ही एफआइआर दर्ज कराया जा चुका है। हालांकि इसके प्रथम तल पर एचडीएफसी बैंक की शाखा संचालित होती है। ऐसे में होटल के खिलाफ कार्रवाई में देर हो सकती है। हालांकि इस मामले में फैसला अभी 30 सितंबर को होना है।
मुख्तार अंसारी के खिलाफ शासन के निर्देश पर चौतरफा कार्रवाई की जा रही है। जिले में मुख्तार व करीबियों द्वारा किए गए अवैध कब्जे, अवैध निर्माण व बेनामी सम्पत्ति को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है। अभी हाल ही में नगर के महुआबाग स्थित गजल होटल के निर्माण व जमीन के खरीद-बिक्री में अनियमितता मिलने पर मुख्तार की पत्नी अफसा अंसारी, दोनों बेटों अब्बास व उमर अंसारी सहित 12 के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया। अब अगर कार्रवाई का आदेश दे दिया जाता है, तो भी इसमें देर हो सकती है। बैंक को फिलहाल इस संबंध में कोई नोटिस नहीं दिया गया है। नोटिस देने के बाद जब तक उसका दूसरे जगह स्थानांतरित करने की पूरा प्रबंध नहीं हो जाएगा, तबतक कोई कार्रवाई नहीं हो सकती है। इधर, होटल के ग्राउंड फ्लोर पर बने कटरों में लगभग 15 दुकानें चलती हैं। प्रशासन की टेढ़ी नजर देखकर इन दुकानदारों की भी चिता बढ़ गई है।