गाजीपुर: 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम - DM
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने राइफल क्लब सभागार में रविवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। इस दौरान उनके द्वारा संचालित योजनाओं की की प्रगति के बारे में जिलाधिकारी ने जानकारी हासिल की और आवश्यक निर्देश दिया। बताया गया कि संचारी रोग एवं दिमागी बुखार पर प्रस्तावित नियंत्रण कार्यक्रम एक से 31 अक्टूबर तक चलाया जायेगा।
बैठक में नगर विकास, ग्राम विकास, पंचायती राज, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, कृषि, पशुपालन चिकित्सा शिक्षा, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, वाणिज्य कर एवं मनोरंजन कर विभाग एवं सिचाई विभाग के साथ विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर मंथन किया गया। बताया गया कि संचारी रोग एवं दिमागी बुखार पर प्रस्तावित नियंत्रण कार्यक्रम एक से 31 अक्टूबर तक चलाया जायेगा।
साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जल भराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल उपलब्धता पर विशेष ध्यान देने, पर बल दिया गया। संचारी रोग अभियान उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा लोगों को दिमागी बुखार या अन्य कई तरह की बीमारियों से सचेत करने के साथ ही उसके बचाव आदि के बारे में जानकारी देते आमजन से अपील की है कि वह अपने आसपास गड्डों या अन्य जगहों पर पानी को रुकने न दें। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि संचारी रोग की रोकथाम के लिए विभाग से संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने कार्यों का सही ढ़ंग से निर्वहन करेंगे। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। आशा एवं आंगनबाड़ी गांव-गांव जाकर संचारी रोक से बचने हेतु जानकारी दें तथा लगाये गये हैंडपंप को इंडिया मार्का-2 का पानी पीने की अपील करें। बैठक में सीडीओ प्रकाश गुप्ता, एसीएमओ डा. डीपी सिन्हा, बीएसए श्रवण कुमार एवं संचारी रोग से संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।