Today Breaking News

गाजीपुर: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने इन क्षेत्रो को किया हॉटस्पाट से मुक्त

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कोविड-19 कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी से प्रभावित/संक्रमित ग्रामों/वार्डो में दिनांक 29/30/31 अगस्त, 2020 एवं 01 सितम्बर, 2020 को लिये गये  स्वैब टेस्ट मे एक से अधिक कोरोना पाजिटिव केस प्राप्त होने के कारण उक्त ग्रामों/वार्डो के सम्पूर्ण क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट एरिया/हॉटस्पाट के रूप में घोषित गया था।
जिसमें ग्राम रेवतीपुर थाना रेवतीपुर, वार्ड नं0-13 गंगानगर थाना सैदपुर, ग्राम तारनपुर थाना जंगीपुर, ग्राम मलिकपुरा थाना मुहम्मदाबाद, ग्राम पैकवली थाना करीमुद्दीनपुर, नौकापुरा लंका थाना कोतवाली सदर, ग्राम दिलदारनगर थाना दिलदारनगर, मनिहारी (सी. एच. सी.) थाना शादियाबाद, ग्राम चकफातमा थाना भुडकुडा, ग्राम डोरा थाना सादाता तहसील जखनियॉ, ग्राम कस्बा दयालपुर थाना शादियाबाद, ग्राम नगरस नेवाजुराय थाना नगरस, ग्राम कटैला थाना कोतवाली, महाजन टोली थाना कोतवाली, पी0एच0सी सिरगिथा थाना नन्दगंज ग्राम दुरखुशी थाना मरदह, ग्राम सिउरा बहादुरगंज, ग्राम महम्मदपुर मु0 खारा थाना कासिमाबाद, ग्राम जसदेवपुर थाना भावरकोल ग्राम हसनापुर थाना बिरनो, ग्राम देवकली थाना नन्दगंज, ग्राम सेखपुर थाना करण्डा, ग्राम तराव, 

कुण्डेसर थाना भावरकोल, ग्राम बभनौली देवचन्दपुर थाना सैदपुर, ग्राम खरौना थाना खानुपर, ग्राम मुहम्मदपुर , मुहम्मदाबाद थाना मुहम्मदाबाद, मछलीबाजार तेलपुरवा थाना कोतवाली, ग्राम शिकारपुर थाना सादात, ग्राम आगापुर सानी थाना भुड़कुड़ा, ग्राम मुबारकपुर कुुदुरल्ला, मुहम्मदपुर (मसउदपुर), सुररहुरपुर थाना शादियाबाद, ग्राम गोपालीपुर थाना खानपुर, ग्राम बरेसर थाना बरेसर, ग्राम इन्दौर थाना मरदह, ग्राम कसेरा पोखरा थाना जमानियॉ, ग्राम भड़सर थाना बिरनो, ग्राम रघुरवगंज, नसरतपुर थाना मुहम्मदाबाद में स्वैब की तिथि से 14 दिन के भीतर किसी अन्य केस के पुष्ट न होने के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी  गाजीपुर द्वारा प्रेषित आख्या दिनांक 14.09.2020 से सहमत होते हुए उक्त क्षेत्रों को जनहित में हाट स्पाट/कन्टेनमेन्ट जोन से मुक्त किया जाता है। 

उक्त क्षेत्रो मे साफ-सफाई एवं सोशल डिसटैन्सिंग का अनुपालन सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा कराया जायेगा। कोरोना पाजिटिव से निगेटिव केस के व्यक्ति से सम्बन्धित उपजिलाधिकारी/तहसीलदार द्वारा एक सप्ताह होम कोरेनटाईन रहेने के सम्बन्ध मे शपत पत्र प्राप्त किया जायेगा।

'