सावधान! बिजली चेकिग के नाम पर ऐसी टीम घूम रही है जो पूरी तरह से फर्जी है
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सावधान, नगर में बिजली चेकिग के नाम पर ऐसी टीम घूम रही है जो पूरी तरह से फर्जी है। कई लोग झांसे में चुकी है। इसमें न तो कोई विभागीय कर्मचारी शामिल है और न हीं कोई संविदाकर्मी। इसकी जानकारी होने पर विभागीय कर्मचारी ने इसकी सूचना अधीक्षण अभियंता को दी तो उन्होंने डिसकनेक्शन के लिए कोई टीम अधिकृत नहीं होने की बात कही।
दरअसल, चेकिग की टीम में विभागीय कर्मचारी शामिल होते हैं। अगर विभागीय कर्मचारी नहीं होते हैं तो विभागीय अधिकारियों के साथ संविदाकर्मी जरूर होते हैं लेकिन इन दिनों ऐसा कुछ देखा नहीं जा रहा है। नगर में तीन टीम इन दिनों चक्रमण कर रही है जिसमें सभी व्यक्ति बाहरी है। उसमें विभाग का कोई आदमी नहीं है जबकि चेकिग के लिए विभागीय कर्मचारियों का होना जरूरी है। विद्युत मजदूर पंचायत के जिलामंत्री अरविद कुशवाहा ने आरोप लगाया कि इन दिनों नगर में जो विद्युत विच्छेदन गैंग घूम रहा है उसमें सभी व्यक्ति बाहरी है जो उपभोक्ताओं को डरा घमका कर उनके मोटी रकम वसूल रहा है। उनका विभाग से कोई लेना देना नहीं है, जब उनको शक हुआ तो उन्होंने इसकी शिकायत अधीक्षण अभियंता विजय राज सिंह से की। विजयराज सिंह ने बताया कि उनकी तरफ से कोई ऐसी टीम अधिकृत नहीं की गई है। ये लोग पूरी तरह से फर्जी हैं और विभाग की छवि धूमिल कर रहे हैं। कहा कि अगर नगर में कोई ऐसा गैंग किसी के यहां जाता है तो वे इसकी शिकायत संबंधित क्षेत्र के अधिशासी अभियंता एवं एसडीओ से शिकायत कर सकते हैं।
केस-1 :
मालगोदाम रोड के रहने वाले उदय नारायण उपाध्याय ने बताया कि तीन दिन पूर्व उनके यहां बिजली विभाग के लोग आए और उनसे कहा कि आपका कनेक्शन दो किलोवाट का है आप अधिक बिजली का उपयोग कर रहे हैं। तब मैने कहा कि ठीक है मैं कल कार्यालय जाकर अपना लोड बढ़वा लेता हूं। इस पर वे बहस करने लगे और हजारों रुपये की मांग करने लगे। काफी डराया धमकाया और अंत में 12सौ रुपये ले गए और उसकी कोई रसीद भी नहीं दी।
केस-2 :
सकलेनाबाद के रामनरेश यादव के यहां पिछले सप्ताह बिजली विभाग वाले आए और उनसे लोड बढ़ाने की बात कहने लगे। उन्होंने कहां कि मैं अपना लोड बढ़ा लूंगा लेकिन वे हजारों रुपये की मांग करने लगे और एफआइआर करने की धमकी देने लगे। अंत में उनसे दस हजार रुपये लिए और बिना रसीद दिए चले गए।