Ghazipur: एआरटीओ राम सिंह समेत 27 मिले कोरोना संक्रमित, संक्रमित बच्चे की मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. एआरटीओ राम सिंह समेत 27 लोग रविवार को कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं एक आठ वर्षीय बच्चे शिवानंद पुत्र मधुराम निवासी उमरगंज जमानियां की मौत हो गई। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 3617 हो गई है।
इसमें से 3211 ठीक हो गए हैं। 365 अभी भी सक्रिय हैं। अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है। एसीएमओ डा. प्रगति कुमार ने बताया कि बताया कि शिवानंद के दिल का वाल्व ठीक से काम नहीं करता था। पिछले आठ महीने से उपचार चल रहा था। हालत खराब होने पर लखनऊ पीजीआई ले जाया गया, जहां जांच में वह कोरोना संक्रमित मिला। 18 सितंबर को उसकी मौत हो गई।
जनपद में संक्रमित मरीजों की मृत्यु का आकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन लगातार नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने का काम कर रही हैं। लेकिन इसके बाद भी संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। जिससे लोगों में भय का माहौल है। रविवार को एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई। इस मरीज का इलाज गैर जनपद में चल रहा था। वही 27 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आते ही स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया।
मेडिकल टीम संक्रमित मरीजों के परिजनों के सैंपल जांच के लिए वाराणसी भेज दिया है। इसमें एक लाख पांच हजार 83 संदिग्ध मरीजों का सैंपल जांच के भेजा गया है। इसमें एक लाख 4 हजार 90 मरीज की रिपोर्ट आई है। जिसमें एक लाख 43 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। वहीं 3617 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। 2070 मरीजों का इलाज चिकित्सकों की निगरानी में चल रहा है। 1508 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। 40 संक्रमित मरीज जान भी गवां चुके हैं। संक्रमित मरीजों के संपर्क में आकर संक्रमित होने वाले संदिग्ध मरीजों की संख्या मे लगातार इजाफा हो रहा है। 27 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।
इन मरीजों के संपर्क में आने वाले संदिग्धों कों चिहिंत करने में सर्वे टीम जुटी हुई है। इसमें गंभीर मरीजों को इलाज के लिए कोविड लेवल वन अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। हालांकि इनके l संपर्क में आने वालों संदिग्धों को चिन्हित कर सैंपल की जांच कराई जाएगी। डा. प्रगति कुमार ने बताया एक संक्रमित मरीज की मृत्यु हो गई है। 27 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इन मरीजों के संपर्क में आने वाले संदिग्धों को चिंहित करने के लिए सर्वे टीम को निर्देशित कर दिया गया है।