Today Breaking News

गाजीपुर: दूध में छिपकली गिरने से हुई थी दोनों बच्चियों की मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मरदह थानाक्षेत्र के स्थानीय गांव में दूध पीने के तत्काल बाद दो मासूम बच्चियों की मौत को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं। गांव वालों द्वारा बताया कि गया कि दूध में छिपकली गिर गई थी। वही दूध पिलाने के बाद दोनों बहनों पांच वर्षीय जिक्रा परवीन व तीन वर्षीय इक्रा खातून की मौत हो गई। 

हालांकि उनके शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया, नहीं तो सच सामने आ जाता। दूध के पास ही सांप के मिलने से आशंका थी कि सांप ने दूध को जूठा कर दिया हो। करीम अपनी दोनों बेटियों व पत्नी के साथ शनिवार की रात सो रहा था। रात में दोनों बच्चियां उठकर रोने लगीं। उन्हें चुप कराने के लिए करीम ने उसे दूध पीने को दिया। दूध पीते ही दोनों छटपटाने लगीं और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। इसको लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं।

'