गाजीपुर: बस में तार फंसने से गिरा पोल, चालक फरार, हादसा टला
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर नगर के मेन रोड पर पंजाब नेशनल बैंक शाखा के सामने खड़ा विद्युत पोल बस में तार फंसने के कारण गिर पड़ा। पोल गिरते ही वहां खड़े लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग दौड़कर किनारे होने लगे। लोगों ने फोनकर विद्युत आपूर्ति बंद कराई। चालक बस बीच सड़क में छोड़कर कहीं चला गया। यात्री फटाफट उतरकर इधर-उधर हो गए।
उक्त पोल जड़ से जर्जर था। बस गुजर रही थी, तभी ऊपर से गुजरा तार बस के छत में फंस गया। तार खिचने के कारण जर्जर विद्युत पोल जड़ से टूटकर लटक गया। उस समय काफी भीड़ थी। दौड़कर लोग किनारे हो गए। बस में सवार यात्री फटाफट निकल गए। आनन-फानन में विभाग को सूचना देकर आपूर्ति बंद करवाई गई। बस बीच सड़क में खड़े होने के कारण दोनों तरफ जाम लग गया। बाद में बस निकल गई। अवर अभियंता मोहनलाल ने पहुंचकर एंगल के सहारे पोल को सही कराना शुरू किया।
इस दौरान करीब तीन घंटे तक आपूर्ति पूरी तरह ठप रहने से लोग परेशान रहे। जेई ने बताया कि बस का नंबर नोट कर लिया गया है। उसके खिलाफ थाना में मुकदमा कायम कराया जाएगा। जेई के इस बयान पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी कि बिजली विभाग अपनी गलती छिपा रहा है। कई बार सूचना देने के बाद भी जर्जर पोल नहीं बदला गया और नीचे लटक रहे तार को भी ऊपर नहीं किया गया। अब उल्टे बस संचालक पर ही कार्रवाई की बात हो रही है।