Today Breaking News

बड़ा हादसा: गोण्डा में कुएं में डूबकर दो सगे भाइयों समेत पांच युवकों की मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोण्‍डा. गोंडा के महाराजगंज मोहल्ले के एक पुराने कुएं में गिरे बछड़े को बचाने उतरे पांच युवकों की डूबकर मौत हो गई। डूबने वालों में दो युवक सगे भाई बताए जा रहे हैं जबकि तीन युवक अलग अलग घरों के हैं। हादसे के बाद पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने दो घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शव को बाहर निकाला। इस हादसे के  बाद पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। इस घटना को लेकर पूरे शहर में शोक का आलम है। 
मंगलवार दोपहर महाराजगंज मोहल्ले के बरमबाबा स्थान पर स्थित कुएं में एक बछड़ा गिर गया था। बछड़े को बचाने के लिए वैभव पुत्र बहादुर कुएं में उतर गया। बताया जाता है कि वैभव वहीं अचेत हो गया। इसके बाद वैभव को बचाने के लिए कुएं के बाहर खड़े वष्णिु पुत्र रामेश्वर, छोटू व रिंकू पुत्रगण शंकर बारी भी कुएं में उतर गए। चार युवकों के कुएं में फंसा देखकर उधर से गुजर रहा युवक मन्नू सैनी पुत्र शुभलाल निवासी पोर्टरगंज भी कुएं में कूद गया। बताया जाता है कि कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांचों युवक पहले अचेत हुए फिर पानी में ही गिर गए जिससे उसमे डूबकर सभी की मौत हो गई। घटना की सूचना पाते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कुएं में पानी भरकर पांचों युवकों के शवों को बाहर निकाला गया। डीएम डॉ. नितिन बंसल व एसपी आरके नैय्यर भी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया। डीएम डॉ. बंसल ने बताया कि पीड़ित परिवारों की हर संभव सरकारी मदद की जाएगी।  

मां ने भी की कुएं में कूदकर जान देने की कोशिश 
दो सगे भाइयों छोटू व रिंकू के मौत की खबर आहत मां विनीता देवी ने भी कुएं में कूद कर जान देने की कोशिश की लेकिन पास खड़े लोगों ने उसे कुएं के पास जाने से पहले ही पकड़ लिया। अपने दो बेटों को खोने के बाद मां विनीता जैसे मानसिक संतुलन खो चुकी है। वह रोते-रोते बेहोश हो जाया करती है।

'