Today Breaking News

ट्रक की किश्‍त जमा न करने पर फाइनेंसरों ने पेट्रोल डाल कर जलाया था, इलाज के दौरान मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, आज़मगढ़. जनपद के बदलापुर कस्बे के निकट निर्माणाधीन बाईपास पुल के समीप 16 सितंबर को कार सवार चार लोगों ने एक ट्रक चालक सत्यप्रकाश राय (50) पुत्र कल्पनाथ राय निवासी ग्राम पेंडरा, थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ को पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी थी। वारदात के बाद इलाज ओरियाना हॉस्पिटल दुर्गाकुंड वाराणसी में चल रहा था, सोमवार की सुबह उनका इलाज के दौरान निधन हो गया।
मृतक सत्य प्रकाश राय ट्रक नंबर MH 46 AR 2412 के मालिक व चालक थे। सत्य प्रकाश राय के पिता कल्पनाथ राय ने बताया कि मेरा पुत्र व पौत्र श्यामनन्द राय सोमवार को घर से ट्रक लेकर रीवा, मध्य प्रदेश के लिए गिट्टी लाने के लिए निकला वहां पहुंचा वहां से गिट्टी लोड किया और लोड करके घर आ रहा था। बुधवार को जैसे ही ट्रक बदलापुर से दो किमी आगे बढ़ा तो अचानक कार सवार चार लोगों ने ट्रक को ओवर टेक कर रोक लिया।

अपने आप को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताते हुए गाड़ी को ले जाने का दबाव बनाने लगे। ड्राइवर सत्य प्रकाश राय के विरोध करने पर उसपर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। जिससे सत्य प्रकाश राय बुरी तरह झुलस गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को प्राथमिक स्वास्थ केंद्र बदलापुर पहुंचाया जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल जौनपुर के लिए रेफर कर दिया गया।

घटना की सूचना पाते ही सत्यप्रकाश के परिजन पहुंचे तो ओरियाना हॉस्पिटल दुर्गाकुंड वाराणसी में इलाज चल रहा था, जहां हालत चिंताजनक बनी हुई थी।

ट्रक चालक ही मालिक
ट्रक को सत्यप्रकाश राय के साथ उनका पुत्र श्यामनन्द राय भी चलाता है। दोनों पिता पुत्र वारदात के दिन भी साथ थे। परिजनों के अनुसार मलप्पा प्राइवेट कम्पनी मन्नापुरम से फाइनेंस 2016 में ट्रक कराया गया था। सभी क़िस्त रेगुलर अदा करते चले आ रहे हैं। इधर लॉकडाउन के चलते ट्रक की किस्त अदा नही कर सका था। बताया कि

एक किस्त 58749 रुपये की आती थी। गम्भीर रूप से झुलसने के बाद इलाज के दौरान मृत सत्य प्रकाश राय मां बाप के इकलौते पुत्र थे। मां का करीब 20 वर्ष पूर्व निधन हो चुका है। सूचना मिलते ही बुजुर्ग पिता का रो रोकर बुरा हाल है। सत्य प्रकाश राय के पांच पुत्र हरि नंद राय, श्यामानंद राय, महानंद राय, प्रिंस राय और निखिल राय है। हरि नंद राय मुंबई में अपना निजी ट्रक चलाते हैं। लगभग 8 वर्ष पूर्व सत्य प्रकाश राय ने एक ट्रक खरीदा और स्वयं चलाकर धीरे-धीरे आज तीन ट्रक के मालिक बन गए हैं। खुद भी ट्रक चलाते हैं एवं इनके पुत्र भी ट्रक चलाते हैं।
'