Today Breaking News

रसड़ा -बलिया राजधानी मार्ग पर जाइलो और टैंकर के बीच भीषण टक्कर, 1 की मौत 8 गंभीर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. रसड़ा -बलिया राजधानी मार्ग के माधोपुर गांव के समीप सोमवार की सुबह लगभग 7.30 बजे टैंकर और जाइलो एसयूवी के आमने- सामने की भीषण टक्कर में एक की मौत हो गई। वहीं हादसे में तीन महिलाओं सहित आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हिमांचल प्रदेश में जाइलो में सवार नौ यात्री जनपद के सहतवार क्षेत्र में जा रहे थे तभी माधोपुर के समीप बलिया से आ रहे टैंकर से तेज रफ्तार जाइलो बेकाबू होकर सामने से ही टकरा गई।
तड़के ही धमाके के साथ हुए इस भीषण टक्कर में एक युवक गोविंद यादव (27) पुत्र अंगद प्रसाद निवासी खगड़िया बिहार की घटना स्थल पर हो गई। वहीं हादसे में दिनेश कुमार (31) पुत्र खजान सिंह सिरमैर हिमांचल प्रदेश, रेनू देवी (24) पत्नी नरसिंह निवासी सहतवार बलिया, नवीन (02) पुत्र नरसिंग निवासी सहतवार, सूरज (23) पुत्र ताराचंद राभर निवासी सहतवार, मीनू देवी (20) पुत्री कुबेर प्रसाद निवासी सुखपुरा बलिया, रीमा देवी (26) पत्नी उपेंद्र निवासी सहतवार, हरिआेम (4) पुत्र उपेंद्र निवासी समरखपुर हल्दी बलिया तथा रवींद (30) पुत्र शंभु ग्राम कोतवलिया सहरसा बिहार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग घटना स्थल पर दौड़ पड़े और उन्होंने सभी घायलों को रसड़ा अस्पताल पहुंचाया जहां से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार सुबह हादसे की जानकारी मिलने के बाद स्‍थानीय लोगों के सहयोग से सभी को रसड़ा अस्‍पताल भेजा गया था। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रेफर कर दिया गया। हादसे की जानकारी परिजनों को दे दी गई है, सभी परिजन अस्‍पताल पहुंच कर अपनों का हालचाल ले रहा है। हादसे में कुछ की स्थिति अधिक गंभीर बनी हुई है। वहीं मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दूसरी ओर अस्‍पताल पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हाे गया।

'