वाराणसी में फर्जी कंपनी बनाकर सैकड़ों लोगों से ठगी, थाने पहुंचे पीड़ित
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी। वारणसी में फर्जी कंपनी खोलकर लोन पर रुपये जमा कराने के नाम सैकड़ों लोगों से ठगी का मामला सामने आया है। सिगरा थाना क्षेत्र के साजन तिराहा के पास ग्रीन फील्ड माइक्रो फाइनेंस कंपनी से जुड़े लोगों को लोन के रुपये लेने के लिए बुलाया गया था। लोग पहुंचे तो कंपनी के कार्यालय पर ताला लटका देखा। कंपनी के प्रतिनिधियों के नंबर बंद मिले। इसके बाद सभी थाने पहुंचे और रुपये वापस दिलाने के लिए हंगामा शुरू कर दिया। एक महिला की तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।
भेलूपुर के रामजानकीनगर शिवरतनपुर की सुनीता देवी ने बताया कि उनका 13 लोगों का ग्रुप बनाया गया। कहा गया कि एक सप्ताह में लोन का पैसा आ जाएगा। बुधवार को ही रुपये देने की बात थी। बुधवार को फोन करने पर बताया गया कि गुरुवार को आइये। जब महिलाओं ने कंपनी के एजेंटों को गुरुवार को फोन किया तो उन्होंने बताया कि कंपनी वाले ताला बंद कर भाग गये हैं। किसी से तीन हजार, किसी से पांच तो किसी से 10 हजार रुपये लेकर लोन दिलाने की बात कही गई थी। इसके लिए फर्जी तरीके से कूटरचित दस्तावेज भी तैयार कर दिया गया था।
वहीं एजेंटों के मुताबिक 18 अगस्त के अखबार में नौकरी के लिए ग्रीन फील्ड माइक्रो फाइनेंस कम्पनी ने एक विज्ञापन दिया था। करीब 50 लोगों ने 19 तारीख को साक्षात्कार दिया था। इनमें से 10 लोग बतौर एजेंट चुने गए और उनके जरिये महिलाओं को जोड़कर फाइनेंस करने की बात कही गई। 10 एजेंटों ने शहर की सैकड़ों महिलाओं को जोड़ा। एक एजेंट अमित सिंह ने बताया कि उसने 4.90 लाख रुपये फाइनेंस के जमा किये थे। 50 हजार रुपये देकर पंजीकरण कराया था। सुनीता की तहरीर पर कंपनी के अमित, मिहिर, विशाल, नीतू, अभिषेक, राजेश, महेश सोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।