गाजीपुर: मणिमंजरी राय के पिता को अधिशासी अधिकारी संघ ने सौंपा 3.51 लाख का चेक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उत्तर प्रदेश अधिशासी अधिकारी संघ का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को गाजीपुर जिले के भांवरकोल थाना क्षेत्र के कनुआन गांव पहुंचा। वहां अधिशासी अधिकारी स्वर्गीय मणि मंजरी राय के पिता जय ठाकुर राय को तीन लाख 51 हजार का सहायतार्थ चेक दिया।
इस दौरान अधिशासी अधिकारी की मौत और अब तक की जांच की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि मणि मंजरी राय एक जिंदा दिल इंसान थी।
उनकी मौत के रहस्य से पर्दा उठना चाहिए। दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। इसी क्रम में उन्होंने संघ की तरफ से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर जय प्रकाश यादव, रंग बहादुर पटेल, मनोज यादव, अमित कुमार शामिल रहे।
छह जुलाई की थी आत्महत्या:
गौरतलब हो कि छह जुलाई की रात शहर के आवास विकास कॉलोनी स्थित फ्लैट में ईओ नगर पंचायत मनियर मणि मंजरी राय का शव फांसी के फंदे से लटका पाया गया था। मामले में मणि मंजरी के भाई ने कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया था।
जांच में जुटी पुलिस ने चालक चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया और इस समय वह जेल में है। लेकिन चालक के अलावा कोई भी आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। इस बीच चेयरमैन भीम गुप्ता और ईओ सिकंदरपुर संजय राव ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में एंटीसिपेट्री बेल(जमानत) के लिए अर्जी डाली है।
चेयरमैन भीम गुप्ता को अगली डेट आठ सितंबर की दी गई है, जबकि ईओ संजय राव के मामले की फाइल ही नहीं पुटअप की गई। उधर, बाबु इस फिराक में हैं कि उन्हें मौका मिले तो वे आत्म समर्पण कर दें। हालांकि इस बीच पुलिस भी 82/83 की कार्रवाई की तैयारी में जुटी हुई है, जिससे आरोपियों के परिवार वालों में अब भय का माहौल है।