Today Breaking News

गाजीपुर: चार गांवों के ईंट- भट्ठों पर आबकारी की टीम ने की छापेमारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. वाराणसी प्रभार के प्रवर्तन व स्पेशल स्टैकिग फोर्स की टीम के साथ जिले की आबकारी टीम ने चार गांवों में स्थित ईंट-भट्ठों पर छापेमारी की। इस दौरान अवैध शराब बनाने के उपकरण के साथ ही 20 लीटर अवैध शराब बरामद हुआ। मौके से मिले 200 किलो लहन को नष्ट कर दिया गया। टीम की छापेमारी से अफरा-तफरी मची रही। इसमें एक खिलाफ एफआइआर दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।


जिला प्रशासन को काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि अवैध शराब बनाया जा रहा है। इसी के तहत आबकारी आयुक्त के निर्देश पर मंगलवार को वाराणसी से आबकारी निरीक्षक सर्वेंद्र प्रताप, बृजेंद्र पटेल और प्रवीण यादव मय स्टाफ संग पहुंचे। जिले की टीम के साथ डिलिया, नरायनापुर, भौरहा तथा जैतपुरा गांव में स्थित ईंट-भट्ठों पर छापेमारी की गई। टीम के पहुंचने की आहट मिलते ही सभी आरोपित मौके से फरार हो गए। डिलिया नरायनापुर गांव में एक झोपड़ीनुमा मकान से तलाशी के दौरान प्लास्टिक की डिब्बे में 20 लीटर अवैध शराब बरामद हुआ। इसे बनाने के उपकरण सहित बरामद दो क्विटल लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। नरायनापुर निवासी फरार अभियुक्त धनपाल बिद के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। इस दौरान आबकारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, मोहर सिंह, जमशेद आलम आदि रहे।

'