एग्जाम में नकल का खेल : हथेली, बाजू और पैर पर लिखे थे उत्तर, जानें कैसे हुआ खुलासा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, मेरठ. परीक्षा में 75 सवाल। इन सवालों के जवाब हथेली और बाजू पर। मुंह पर मास्क लगाकर सवालों के जवाब हथेली और पैर पर लिखकर परीक्षा देने का यह कारनामा चौधरी चरण सिंह विवि की मुख्य परीक्षा में पकड़ा गया। छह लड़कियों ने बाजू, पैर एवं हथेली पर पूरी किताब उतार डाली और नकल करते पकड़ी गईं। विवि ने छात्राओं के खिलाफ अनफेयर मीन्स (यूएफएम) में कार्रवाई करते हुए कॉपी एवं नकल के फोटो बतौर सुबूत ले लिए।
केंद्रीय सचल दल के संयोजक प्रो. शिवराज सिंह पुंडीर के अनुसार विवि के पांच सचल दस्ते केंद्रों पर छापेमारी कर रहे हैं। शनिवार को डॉ. विवेकानंद डे एवं डॉ. रंजना की टीम ने आईपी कॉलेज बुलंदशहर और एनआरईसी कॉलेज खुर्जा सहित नोएडा के कॉलेजों में छापेमारी की। आईपी कॉलेज बुलंदशहर में चार और एनआरईसी कॉलेज में दो छात्राओं को नकल करते पकड़ा गया। कोरोना संक्रमण के चलते फिजिकल चेकिंग नहीं हो पा रही, ऐसे में ये छात्राएं अपने बाजू, पैर और हथेली पर ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के उत्तर लिखकर पेपर करने में जुटी थी। टीम ने शक होने पर छात्राओं को सीट से उठाया तो नकल पकड़ी गई। एक छात्रा ने अपने पूरे बाजू पर सौ से अधिक सवाल उतारे हुए थे। ये प्रश्न मॉडल पेपर से थे। एक छात्रा ने तलवे पर उत्तर लिखे हुए थे। विवि ने सभी केंद्रों पर चेकिंग तेज करने के निर्देश दिए हैं। एक छात्रा ऐसी भी थी जिसने सूट के कोने पर उत्तर लिखे हुए थे।