Today Breaking News

कोरोना संक्रमण के दौरान बेरोजगारी की मार से बचने के लिए जौनपुर में बन गए किन्नर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर। सुइथाकलां गांव में बुधवार को एक परिवार में पुत्र के जन्म पर नाच-गाना कर नेग लेने गए तथाकथित दो नकली किन्नरों को पकड़कर ग्रामीणों ने पिटाई करने के बाद सिर मुंडवा दिया उनका अपराध सिर्फ इतना था कि वे असली वाले किन्नर नहीं थे। इस मामले में ग्रामीणों ने नकली किन्‍नरों की पिटाई के बाद पुलिस को सूचना दी जो पुलिस के द्वारा पूछताछ में दोनों ने जो सच्‍चाई बताई वह काफी चौंकाने वाली थी। दरअसल दोनों ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल के बाद से ही बेरोजगारी की चपेट में आने के बाद से ही दोनों ने कमाई करने के लिए किन्‍नर का रूप धारण कर कमाई करने की योजना बनायी थी।
दोनों ने स्वीकार किया कि यह काम उन्होंने न तो शौक से किया है और न ही इसके पीछे उनकी कोई दुर्भावना थी। बल्कि बीते 6 माह से कोरोना की मार से पैदा हुए रोजी-रोटी के संकट से परेशान होकर उन लोगों ने ऐसा किया है। पेशे से वे बैंड पार्टी में डांसर (नचनिया) ही हैं मगर कोरोना संक्रमण के बाद सभी आयोजन रद होने के बाद से उनके सामने रोजी रोटी का व्‍यापक संकट आ गया। बस गलती इतनी ही है कि थोड़े से पैसे के लिए उन्होंने खुद को किन्नर बता दिया। उनके मुताबिक रोजगार का उनके पास यही एक साधन था। कोरोना के कारण हुए लाकडाउन से सभी मांगलिक कार्य निरस्त हो गए। आखिर वे करते भी तो क्या करते ऐसे में उन लोगों ने किन्‍नर बनकर पैसे मांगने का काम शुरू कर दिया। शुरू में थोड़ी दिक्‍कत हुई मगर लोग पैसे देने लगे तो हौसला बढ़ा और पैसे मांगने के लिए जिनके घर बच्‍चे होते थे वहां भी पहुंचने लगे। इसी बीच नकली किन्‍नर होने की जानकारी होने के बाद गांव के लोगों ने पीटने के बाद दोनों का सिर मुंडा दिया।

कोरोना संकट के बीच लाकडाउन में छूट मिलते ही जैसे-जैसे आम जनजीवन सामान्य हो रहा है वैसे-वैसे गांवों में इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं। कहीं कोई नकली किन्नर बनकर पहुंच रहा है तो कहीं कोई ठग जेवर आदि की सफाई के नाम पर सबकुछ समेट कर फरार हो रहा है। चोरी-लूट की घटनाओं में भी कुछ ऐसे चौंकाने वाले नाम सामने आ रहे हैं जिनका पहले कोई आपराधिक इतिहास नहीं रहा है। गत सोमवार को बाइक चोरी की घटना में गिरफ्तार चार आरोपितों में से एक को छोड़ तीन का कोई आपराधिक इतिहास न होना इस बात की तस्‍दीक कर रहा हैकिकिसप्रकारकोरोनावायरस संक्रमण के बीच सामाजिक और आर्थिक चुनौतियां सामने आई हैंं। हालांकि पुलिस ने इस मामले में आरोपितों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है।

 
 '