उत्थान के लिए पूर्वांचल राज्य की स्थापना जरूरी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, सोनभद्र. पूर्वांचल राज्य हिदू महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक करपात्री महराज के नेतृत्व में हिदू जागरण यात्रा रविवार को अयोध्या से जिले में पहुंची। आगंतुकों ने पहले शिवद्वार स्थित बाबा भोलेनाथ का दर्शन किया। राबर्ट्सगंज बढ़ौली चौक पर महामंत्री सत्येंद्र चौबे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। महाराज ने कहा कि यह यात्रा हिदुओं के उत्थान एवं उनकी समस्याओं का निराकरण कराने के लिए है।
पूर्वांचल राज्य की स्थापना के लिए यात्रा निकाली गई है। इसके माध्यम से एकता का संदेश देने का कार्य किया जा रहा है, ताकि लोग अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक व एकमत हो सके। जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार चौबे एवं जिला महामंत्री सत्येंद्र चौबे ने कहा कि जिले में संगठन का विस्तार किया जा रहा है। इस मौके पर जिला संरक्षक जय प्रकाश चौबे, विनय पांडे, श्यामधर निषाद, श्यामनारायण तिवारी, उमराई देवी, प्रकाश चौबे, इंद्रेश तिवारी, मनीष तिवारी, चंद्रकांत जायसवाल व दिनेश चौबे उपस्थित रहे।