Ghazipur: बकाएदारों के खिलाफ बिजली विभाग हुआ सख्त, 12 पर मुकदमा दर्ज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दिलदारनगर, बिजली विभाग के अधिकारियों व विजिलेंस टीम ने मंगलवार की शाम दिलदारनगर व बहुआरा गांव में अभियान चलाकर छापेमारी की। 10 बकायेदारों व विद्युत चोरी में दो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया। 10 कनेक्शन विच्छेदन कर डेढ़ लाख रुपये की वसूली की गई। विभाग की इस कारवाई से खलबली मची रही।
विजिलेंस टीम विभाग के अधिकारियों संग दिलदारनगर गांव के कुरैशी, नई व यादव बस्ती में पहुंची। वहां डोर-टू-डोर कनेक्शन चेक किया गया। इस दौरान 10 बकाएदारों को टीम ने चिह्नित किया। इसके अलावा 10 का कनेक्शन विच्छेदन कर चोरी से बिजली का उपभोग करते हुए एक को पकड़ा। इसी तरह बहुआरा गांव में भी बिजली चोरी में एक को पकड़ा गया। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता महेंद्र मिश्रा ने बताया कि 10 हजार रुपये से ज्यादा का बकाया बिल उपभोक्ता जमा कर दें। ऐसे लोगों की सूची तैयार कर ली गई है। पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विजिलेंस टीम के निरीक्षक एके सिंह, जेई पंकज चौहान, उपखंड अधिकारी सत्यनारायण चौरसिया, दिलदारनगर जेई तापस कुमार, अनिल, शिव आदि थे।