गाजीपुर: बिजली विभाग एवं विजिलेंस ने कराई 28 लोगों पर एफआइआर, मचा हड़कंप
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बिजली विभाग एवं विजिलेंस की टीम ने सोमवार को संयुक्त रूप से लोटन इमली से निकलने वाले सब्जी मंडी फीडर पर छापेमारी कर 40 कनेक्शन जांचे। इस मौके पर पूर्व में कनेक्शन काटे गए बकाएदारों ने बिना बकाया जमा कर कनेक्शन जोड़ लिया था जिसके चलते 19 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
इसके अलावा चोरी से बिजली जलाने वाले नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई। साथ ही बकाया होने पर 11 लोगों की बिजली काटी गई। वहीं छह खराब मीटर को बदला गया। शहर एसडीओ शिवम राय ने बताया कि जितने लोग बिजली चोरी में पकड़े गए हैं उन पर कठोर कार्रवाई हो रही है। अगर ऐसे ही उपभोक्ता चोरी करेंगे तो एफआईआर के साथ संगीन अपराध में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मौके पर ज्योतिकांत, अवर अभियंता रोहित कुमार, पंकज चौहान, विजिलेंस इंस्पेक्टर एके सिंह, विनय तिवारी, राज सैनी, दिलीप, संदीप, राजकमल, कैलाश, गौरव, मोनू, अखिलेश, बब्बन आदि थे।