बहराइच में शराब पीकर हंगामा करने वाले आठ सिपाही निलंबित
गाजीपुर न्यूज़ टीम, बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच के रिसिया थाने में तैनात सिपाही के घर आयोजित पार्टी में शराब पीकर हंगामा कर व आपस में ही मारपीट करने वाले आठ सिपाहियों को एसपी ने निलंबित कर दिया। निलंबित सिपाहियो में दो नानपारा, एक रानीपुर, एक डायल 112 व चार सिपाही रिसिया थाने में तैनात है।
बता दें, दो दिन पूर्व रिसिया थाने में तैनात सिपाही महीप शुक्ला के आवास पर पार्टी का आयोजन हुआ था। पार्टी में थाने व रानीपुर , नानपारा व यूपी 112 के सिपाही शामिल हुए। पार्टी में जमकर शराब पी गई। सूत्रो कि मानें तो जब शराब के नशे में धुत सिपाहियों ने अपना आपा खो दिया और जमकर हंगामा किया। आपस में मारपीट की गई। सिपाहियों द्वारा की गई पार्टी व पार्टी में हुए हंगामे और मारपीट की जानकारी एसपी को हुई। एसपी ने मामले में सिपाही पंकज यादव, राजेश यादव, अमित यादव, अजय यादव, विनोद यादव, पवन यादव, अफजल खान व महीप शुक्ला को निलंबित कर दिया।
क्या कहते हैं एसपी विपिन मिश्रा ?
एसपी विपिन मिश्रा के मुताबिक, आरक्षियों के इस कृत्य से आमजनमानस में खाकी की छवि खराब हुई है। सभी को निलंबित कर मामले की जांच एएसपी नगर को सौंपी गई है।