Today Breaking News

वाराणसी में दो बस और कार आपस में टकराने के बाद आठ लोग हुए घायल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के लालपुर चट्टी स्थित हाइवे पर बुधवार की सुबह बारिश के दौरान दिल्ली से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट वॉल्वो बस ने सिटी बस के पिछले हिस्से में जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद सिटी बस ने आगे चल रही कार के पिछले हिस्से में टक्कर मार दी। 
इस हादसे में आठ लोग मामूली तौर पर घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर नई दिल्‍ली से आ रही वॉल्‍वो बस के चालक ने अपनी गलती देख कर मौके से भागने में ही भलाई समझी और चीख पुकार मचने के बाद मौके से वह फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का हालचाल लिया और आवागमन सामान्‍य कराया।

बुधवार की सुबह क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के बीस नई दिल्‍ली से तेज गति से आ रही वॉल्‍वो बस ने अनियंत्रित होकर सिटी बस में पीछे से जोरदार टक्‍कर मार दी। अचानक लगे तेज धक्‍के के बाद सिटी बस ने आगे मौजूद कार में टक्‍कर मार दी। इस हादसे में आठ लोग मामूली तौर पर चोटिल हो गए। मौके पर हादसे के बाद स्‍थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को निकालकर प्राथमिक उपचार किया गया। जबकि हादसे के दौरान काफी देर तक चीख पुकार मची रहने आैर मार्ग जाम होने से आवागमन भी प्रभावित रहा।
स्‍थानीय लोगों के अनुसार तीनों ही वाहन एक ही दिशा में प्रयागराज से वाराणसी की ओर जा रहे थे। हादसे के बाद वॉल्वो बस का चालक मौके से फरार हो गया। इस हादसे में जंसा (बेरुका) निवासी सिटी बस चालक दीपक सिंह व भेलूपुर निवासी परिचालक श्यामबाबू समेत बस में सवार आधा दर्जन यात्री चोटिल हो गए। प्रयागराज के कोरांव (शास्त्रीनगर) निवासिनी कार सवार दम्पति गिरीश श्रीवास्तव व शशि श्रीवास्तव नामक पति- पत्नी इस हादसे में बाल- बाल बच गए। बताया कि दोनों दवा लेने के लिए अस्पताल जा रहे थे।

 
 '