पूर्वांचल में आठ कोरोना संक्रमितों की गई जान, 466 नए मरीज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. आजमगढ़, वाराणसी और विंध्य मंडल में सोमवार को कोरोना के 466 मरीज मिले। जबकि वाराणसी, चंदौली, आजमगढ़ में दो-दो और जौनपुर-गाजीपुर में एक-एक को मिलाकर कुल आठ मरीजों की मौत हो गई। वाराणसी में 123, बलिया में 77, सोनभद्र में 64, चंदौली में 43, जौनपुर में 36, गाजीपुर में 35, आजमगढ़ में 35, मऊ में 22, मिर्जापुर में 19 और भदोही में 12 लोग बीमारी से पीड़ित मिले।
वाराणसी में सोमवार को भी कोरोना के 123 मरीज सामने आए, जबकि दो संक्रमितों की जान चली गई। आजमगढ़ में 35 नये संक्रमित मिले हैं। जबकि कोरोना संक्रमण से फूलपुर के कोतवाल समेत दो लोगों की मौत हो गई। चंदौली में छह रेलकर्मियों, तीन स्वास्थ्यकर्मियों सहित 43 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। जबकि दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई।
सात बंदियों समेत 36 नए पॉजिटिव
जौनपुर में जिला जेल के सात बंदियों समेत 36 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। जबकि कोरोना से एक की मौत हो गई। गाजीपुर में दो स्वास्थ्य कर्मियों समेत 35 लोग कोरोना से संक्रमित मिले। जबकि एक संक्रमित की मौत हो गई। बलिया में 77 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। सोनभद्र में 11 महिलाओं समेत 64 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई। मऊ में 22 मरीज मिले। इनमें दीवानी कचहरी, एसपी आवास के कर्मचारी भी शामिल है। मिर्जापुर में जिला विद्यालय निरीक्षक समेत 19 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। भदोही में मां और दो बेटों समेत 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।