गाजीपुर: कार से कुचलकर किसान की मौत, मार्ग जाम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के ददरा गांव के पास जलालाबाद-हंसराजपुर हमीद मार्ग पर शनिवार की देर रात तेज रफ्तार कार से कुचलकर सिखड़ी गांव निवासी संतोष यादव(35) की मौत हो गई। हादसे के बाद कार कुछ दूरी पर जाकर पलट गई।
ग्रामीणों ने कार सवार दो लोगों को पकड़ कर धून दिया। साथ ही मुआवजे की मांग को लेकर हमीद मार्ग जिम कर दिया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने जाम नहीं हटाने पर लाठी चार्ज की धमकी दी। इस पर ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ गया। देखते ही देखते पूरे गांव के लोग सड़क पर उतर गए और नारेबाजी करने लगे। देर रात करीब डेढ़ बजे पहुंचे जखनियां एसडीएम सूरज यादव और सीओ राजीव द्विवेदी ने मुआवजे का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।
तब जाकर जाम समाप्त हुआ और पुलिस ने किसान का शव कब्जे में लिया। ददरा गांव निवासी संतोष यादव रात करीब 10 बजे धामूपुर स्थित अपने मकान पर पिता चंद्रिका यादव को खाना देकर बाइक से घर आ रहे थे। ददरा गांव के सामने हंसराजपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दिया। हादसे के बाद किसान कपड़ा कार में फंसने से वह करीब 60 मीटर खिंचते चले गए। इससे मौके पर उनकी मौत हो गई और शव पूरी तरह से क्षति-विक्षत हो गया। इधर कार कुछ दूरी पर जा पलटी।
उसमें सवार लोग निकलकर भागने लगे। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने एक सवार को पकड़ लिया और दूसरे सवार को दौड़कर करीब डेढ़ किमी के बाद छपरी गांव के पास धर दबोचा। जबकि दो सवार भागने में सफल रहे। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने जलालाबाद – हंसराजपुर मार्ग जाम कर दिया। करीब आंधे घंटे बाद पहुंचे थानाध्यक्ष ने जाम समाप्त कराने का काफी प्रयास किया, सफलता न मिलता देख लाठीचार्ज की धमकी देने लगे। इससे गांव के लोग और भी आक्रोशित हो गए। जानकारी मिलते ही देर रात डेढ़ बजे पहुंचे एसडीएम और सीओ ने मुआवजा दिलवाने का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। तब जाकर कही पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।