Today Breaking News

गाजीपुर: भ्रष्टाचार पर प्रत्येक दशा में लगेगा अंकुश - जिलाधिकारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नवागत जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने रविवार की रात ट्रेजरी में पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। इसके बाद लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण गृह पहुंचकर सभी विभाग के अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि शासन की नीतियों को लागू कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इसको लेकर जल्द ही वह जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। भ्रष्टाचार पर प्रत्येक दशा में अंकुश लगेगा। अगर किसी अधिकारी की शिकायत मिली तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।


इससे पूर्व डाक बंगले पर पहुंचने के बाद जिले के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। सुल्तानपुर के रहने वाले और 2018 बैच के आईएएस अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह 1997 में पीसीएस अधिकारी के रूप में सेवा में आए थे। वह पूर्वांचल के कई जिलों में सफलतापूर्वक सेवाएं दे चुके हैं। वर्ष 2004 में जौनपुर जिले में डिप्टी कलेक्टर, 2014 में वाराणसी मंडल में एडीएम तथा 2017 में विकास प्राधिकरण सचिव वाराणसी रह चुके हैं।
शासन ने उन्हें प्रमोशन देकर पहली बार जिलाधिकारी के रूप में गाजीपुर की जिम्मेदारी सौंपी हैं। इससे पहले वह एलडीए में सचिव के पद पर कार्यरत थे। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने तहसील/ब्लाक मुख्यालय पर ही निवास करेंगे जिससे लोगों को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।

'