ग़ाज़ीपुर: नवागत जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने संभाला पदभार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रविवार की देर शाम नवागत जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने पदभार ग्रहण कर लिया। इसके बाद उन्होंने जनपद के आला अधिकारियों को शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्य करने के निर्देश भी दिया। नवागत जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात भी की।
लखनऊ एलडीए में सचिव पद से स्थानांतरित होकर गाजीपुर पहुंचे आईएएस मंगला प्रसाद सिंह सुल्तानपुर जिले के रहने वाले है। 2018 बैच के आईएएस अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह 1997 में पीसीएस अधिकारी के रूप में सेवा में आए थे। 2004 में जौनपुर जिले में डिप्टी कलेक्टर, 2014 में वाराणसी मंडल में एडीएम तथा 2017 में विकास प्राधिकरण सचिव वाराणसी रह चुके हैं। शासन ने उन्हें प्रमोशन देकर पहली बार जिलाधिकारी के रूप में गाजीपुर की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कहा कि शासन की नीतियों को लागू कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इसको लेकर जल्द ही वह जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करके दिशा निर्देश देंगे। फिलहाल नवागत जिलाधिकारी के गाजीपुर पहुंचने पर स्वागत करने के लिए आला अधिकारी मौजूद रहे।