Today Breaking News

अधिशासी अभियंता को 15 दिन के अंदर वाराणसी की सभी सड़कों को दुरुस्त करने का डीएम ने दिया निर्देश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. सेवापुरी में नीति आयोग के जिले मे डेरा डालने व आदर्शों ब्लॉक के विकास कार्यों के निरीक्षण के क्रम में बुधवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र कपसेठी में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने समीक्षा बैठक  किया। इस दौरान कई अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सभी विभाग के अधिकारियों को 15 दिन के अंदर कार्य पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता सुग्रीव राम को फटकार लगाते हुए सेवापुरी क्षेत्र की 9 सड़कों को 15 दिन के अंदर दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी कई विभाग के अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए दुग्ध विकास अधिकारी रेनू कुमारी का एक दिन का वेतन वेतन काटने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि सेवापुरी के 87 ग्राम पंचायतों में एक-एक तालाब होना चाहिए जिस पर फिशरीज विभाग द्वारा संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि सप्ताह के अंदर जिन ग्रामपंचायतों में तालाब  आवंटित नहीं किए गए हैं उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण करा लिया जाए। वहीं किसानों के लिए कृषि विभाग फिशरीज विभाग दुग्ध उत्पादन विभाग, जिला उद्यान विभाग द्वारा केसीसी के लक्ष्य को पूरा नहीं करने पर नाराजगी जताते हुए एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया जिससे विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने बैंक अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरतने का भी बात कही जिस पर जिलाधिकारी ने बैंक के डीजीएम एजीएम को दो दिन के अंदर बैठक कर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया।

किसानों को कृषि यंत्र के लिए लोन नहीं मिलने पर उपनिदेशक कृषि राजीव कुमार झा तथा एडीओ एजी दिनेश प्रताप सिंह को फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द किसानों का  फार्म भरवा  कर कृषि यंत्र वितरण करने का निर्देश दियाा  मुख्य पशु अधिकारी वीबी सिंह को दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में किसानों को केसीसी के बनाने में लापरवाही बरतने पर फटकार लगाया। जिला उद्यान विभाग द्वारा 1740  किसानों को प्रशिक्षण देकर लक्ष्य को पूरा नहीं करने पर फटकार लगाया। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना को लोगों तक नहीं पहुंचने पर नाराजगी जताई। वहीं पंचायती राज विभाग को प्रधानमंत्री जन धन योजना, अटल पेंशन योजना, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन को गांव के एक- एक लाभार्थियों तक पहुंचाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग से डीएम ने आयुष्मान कार्ड गोल्डन कार्ड बनाने में तेजी लाने का निर्देश दिया और राशन कार्ड मैं यूनिट बढ़ाने राशन कार्ड सही और पात्र व्यक्तियों को चयनित करने का काम ग्राम पंचायत का है। ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

'