Today Breaking News

जानिये, गाजीपुर सिटी स्टेशन पर डिब्रूगढ़-अमृतसर साप्ताहिक विशेष ट्रेन का क्या है स्टॉपेज टाईम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेलवे बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे से विशेष गाड़ियों का संचलन 12 सितम्बर 2020 से अगली सूचना तक के लिये किया जायेगा। ये गाड़ियां पहले से चल रही श्रमिक स्पेशल एवं विशेष गाड़ियों के अतिरिक्त है। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के है। 
05933 डिब्रूगढ़-अमृतसर साप्ताहिक विशेष गाड़ी 15 सितम्बर, 2020 दिन मंगलवार से डिब्रूगढ़ से 7.00 प्रस्थान कर न्यू तिनसुकिया से 08.00 बजे, सिमालगुड़ी से 09.42 बजे, मरियानी से 11.00 बजे, फरकटिंग जं0 से 11.47 बजे, दीमापुर से 13.30 बजे, दीफू से 14.12 बजे, लमडिंग जं0 से 15.05 बजे, लंका से 16.17 बजे, होजाई से 16.33 बजे, चपरमुख जं0 से 17.29 बजे, गुवाहाटी से 19.53 बजे, रंगिया से 21.10 बजे, न्यू बोगाईंगांव से 23.30 बजे, दूसरे दिन न्यू अलीपुर द्वार से 01.05 बजे, न्यू कूच बिहार 01.35 बजे, 

न्यू जलपाई गुड़ी से 04.30 बजे, कटिहार जं0 से 09.15 बजे, खगड़िया से 11.15 बजे, बरौनी से 12.50 बजे, मोहिउद्दीननगर से 13.35 बजे, देसरी से 14.00 बजे, अछयवट रायनगर से 14.13 बजे, हाजीपुर से 15.03 बजे, छपरा से 17.10 बजे, बलिया से 18.45 बजे] गाजीपुर सिटी से 20.20 बजे, वाराणसी जं0 से 22.35 बजे, तीसरे दिन अकबरपुर से 00.53 बजे, फैजाबाद से 01.58 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 06.10 बजे, शाहजहाँपुर से 08.36 बजे, बरेली से 09.35 बजे, मुरादाबाद से 11.10 बजे, सहारनपुर से 15.15 बजे, अम्बाला कैण्ट जं0 से 16.35 बजे, लुधियाना 18.20 बजे, जालन्धर सिटी से 19.30 बजे तथा व्यास से 20.15 बजे छूटकर अमृतसर जं0 21.05 बजे पहुंचेगी। 

वापसी यात्रा में 05934 अमृतसर-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक विशेष गाड़ी 18 सितम्बर,2020 दिन शुक्रवार से अमृतसर से 15.45 बजे प्रस्थान कर व्यास से 16.15 बजे, जालन्धर सिटी से 16.58 बजे, लुधियाना जं0 से 18.15 बजे, अम्बाला कैण्ट जं0 से 20.25 बजे, सहारनपुर से 21.55 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद से 00.55 बजे, बरेली से 02.24 बजे, शाहजहाँपुर से 03.32 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 06.45 बजे, फैजाबाद से 10.25 बजे, अकबरपुर से 11.48 बजे, वाराणसी से 15.40 बजे, गाजीपुर सिटी से 17.08 बजे, बलिया से 18.10 बजे, छपरा से 20.40 बजे, हाजीपुर से 22.10 बजे, अछयवट राय नगर से 22.23 बजे, देसरी से 22.36 बजे, मोहिउद्दीनगर से 23.08 बजे, 

बरौनी जं0 से 23.58 बजे, तीसरे दिन खगड़िया से 01.00 बजे, कटिहार जं0 से 04.00 बजे, न्यू जलपाई गुड़ी से 07.55 बजे, न्यू कूचबिहार से 10.05 बजे, न्यू अलीपुर द्वार से 10.30 बजे, न्यू बोगाईंगांव से 12.30 बजे, रंगिया से 14.40 बजे, गुवाहाटी से 16.10 बजे, चपरमुख से 17.52 बजे, होजई से 18.32 बजे, लंका से 18.49 बजे, लमडिंग से 19.45 बजे, दीफू से 20.19 बजे, दीमापुर से 21.05 बजे, फुरकेटिंग से 23.25 बजे, चैथे दिन मरियानी से 00.40 बजे, सिमालगुड़ी से 01.26 बजे तथा न्यू तिनसुकिया से 03.40 बजे छूटकर डिब्रूगढ़ 04.55 बजे पहुंचेगी । इस गाड़ी की संरचना में जनरेटर सह लगेज यान के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 07, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04 तथा पेंट्रीकार के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
'