बलिया से शीघ्र चलेगी नई दिल्लीं के लिए ट्रेन- वीरेंद्र सिंह मस्त
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने कहा कि बलिया से नई दिल्ली के लिए एक नई ट्रेन का परिचालन शीघ्र शुरू होगा। वहीं मुंबई के लिए भी बलिया से नई ट्रेन चलाई जाएगी। इसके लिए रेलवे ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। सांसद ने कहा कि जो ट्रेनें फिलहाल गाजीपुर से चलने वाली थीं उन ट्रेनों का भी विस्तार छपरा तक कराने का प्रयास जारी है।
सांसद बुधवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। कहा कि एनएच 31 का पुनर्निर्माण का कार्य गाजीपुर के कठवा मोड़ से शुरू हो गया है। इस काम मे अब अनलॉक के बाद तेजी आएगी। सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने कहा कि औड़िहार से छपरा तक रेलवे लाइन के दोहरीकरण के लिए कार्य मे तेजी लाने का निर्देश रेलवे द्वारा जारी कर दिया गया है।
अगर सबकुछ ठीक ठाक रहा तो यह वित्तीय वर्ष बीतते- बीतते बलिया तक दूसरी लाइन पर भी यातायात शुरू हो जाएगा। बलिया संसदीय क्षेत्र की विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए सांसद वीरेन्द्र सिंह ने जल संरक्षण, जैविक खेती सहित कई कार्य योजनाओं की चर्चा की और कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार के समक्ष यह प्रस्ताव रखे हैं। आने वाले दिनों में बलिया जिले में विकास की कई योजनाएं परवान चढ़ेंगी। इसकी वजह से जिले का कायाकल्प भी होगा।