Today Breaking News

गाजीपुर: चुनाव में हार से भौखलाये लोगों ने पचोतर इंटर कालेज मरदह के प्रबंधक के लड़को को मारपीटकर किया घायल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पचोतर नेशनल इंटर कालेज मरदह के प्रबंधकीय चुनाव की गहमागहमी चुनाव बीतने के एक सप्ताह बाद नजर आ ही गई। बुधवार को स्कूल के सामने हुई मारपीट को प्रबंधकीय चुनाव से ही जोड़कर देखा जा रहा है।
लोगों में चर्चा है कि चुनाव में हार से भौखलाये लोगों ने प्रबंधक के लड़कों को बुधवार को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया।स्थानीय बस स्टैंड स्थित पचोतर नेशनल इण्टर कालेज के सामने बुधवार की देर शाम जमीन और स्कूल के दीवाल के गिराने के विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद एक पक्ष ने दूसरे पर लाठीडंडा, हॉकी,रॉड से लैस होकर दूसरे पक्ष के लोगों पर धावा बोल दिया और दूसरे पक्ष के सतीश सिंह(40),प्रदीप सिंह(35),और सूर्यप्रकाश सिंह(30) को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया।

मौके पर पहुचीं पुलिस ने घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ केंद्र मरदह पर कराया।जहां शिर में गम्भीर चोट होने पर सतीश और प्रदीप को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।थानाध्यक्ष कमलेश पाल ने बताया कि पीड़ित पक्ष से मिली तहरीर के आधार पर लालाजी सिंह, आकाश सिंह सहित छः लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रयास सहीत छः संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आकाश सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

'