Today Breaking News

वाराणसी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दस हजार पार, बाजार में चुनौतियां गुलजार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. जिले में कोरोना संक्रमितों का मनौवैज्ञानिक आंकड़ा आखिरकार शनिवार को दस हजार के पार पहुंच गया है। शनिवार को सीएमओ की ओर से जारी आंकडों के अनुसार शनिवार की सुबह 11 बजे तक जिले में 10047 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं। इस प्रकार मार्च माह की शुरुआत के बाद से ही जारी कोरोना संक्रमण का दौर इस समय वाराणसी में चुनौती के स्‍तर पर पहुंच चुका है।
अनलॉक घोषित होने के बाद से ही बाजारों में रौनक के साथ दुश्‍वारियां भी गुलजार हो चुकी हैं। कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों की लापरवाहियों ने एेसा सिर उठाया कि अब कोरोना संक्रमण के मामले नित्‍य सौ से अधिक आ रहे हैं। हालांकि कांटैक्‍ट ट्रेसिंग और अधिक से अधिक जांच की सुविधा होने से मरीजों की जल्‍द पहचान होना संभव हो रहा है। सुविधाओं के विस्‍तार के बाद भी नियमित हजारों लोगों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे जा रहे हैं। जिसकी वजह से जांच में दुश्‍वारियां पूर्व की भांति बरकरार हैं। सीएम ने अपने पूर्व के दौरे में 24 घंटों में रिपोर्ट उपलब्‍ध कराने की बात कही थी लेकिन इसके बाद भी चार पांच दिन से पूर्व रिपोर्ट मुश्किल से ही मिल पा रही है। इसकी वजह से भी संक्रमण के फैलने का क्रम जारी है।
आंकड़ों में कोरोना संक्रमण
जिले में अब तक कुल 10047 कोरोना संक्रमित मरीज हो चुके हैं, संक्रमितों में से शनिवार की सुबह 11 बजे तक अस्‍पताल से लेकर होम आइसोलेशन में रहे कोरोना संक्रमित कुल 8074 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। वर्तमान में 1803 सक्रिय मरीज हैं तो दूसरी अोर अब त‍क जिले में 170 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को 1644 सैंपलों का परिणाम घोषित किया गया है जिनमें 144 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं 4044 सैंपलों का परिणाम अभी तक नहीं आ सका है। अब तक 142585 लोगों का परिणाम 156584 कलेक्‍ट किए गए सैंपलों के सापेक्ष घोषित किया जा चुका है। अब तक प्राप्‍त परिणामों में कुल 132538 लोग निगेटिव जांच में आए हैं। जबकि शुक्रवार की शाम से शनिवार की सुबह तक किसी संक्रमित के मरने की सूचना नहीं है।
'