Today Breaking News

Ghazipur : स्वास्थ्य कर्मी समेत 19 मिले कोरोना संक्रमित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. एक स्वास्थ्य कर्मी समेत 19 की रिपोर्ट रविवार की देर शाम साढ़े सात बजे पॉजिटिव आई। होम आइसोलेट एवं कोविड सेंटर में भर्ती अब तक 3467 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3803 पहुंच गई है। वहीं 48 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 288 पहुंच गया है। इधर मेडिकल टीम ने 156 संदिग्धों की स्वैब सैंपलिंग की, वहीं एंटीजन से 800 और ट्रूनैट से सात लोगों की जांच हुई। 

जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में जहां लगातार वृद्धि के बाद आंकड़ों में कमी आती जा रही हैं। वहीं संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़ने से मेडिकल टीम की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए संदिग्धों को लगातार चिन्हित किया जा रहा है, जिससे संक्रमण के फैलाव पर अंकुश लगाया जा सके। देर शाम आई रिपोर्ट में सदर दो, कनरी एक, तुलसीपुर एक, गौसपुर एक, दिदोहर एक, बंतरा एक, देवकली एक, हैंसी एक, दिलीपराय पट्टी एक, हरकरनपुर एक, डोरा एक, नारायणपुर एक, जमालपुर एक, पीएचसी मरदह का एक स्वास्थ्य कर्मी, प्रकाशनगर एक, जमानिया कस्बा एक, छपरी एक और कलवरा में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला। इस संबंध में प्रभारी सीएमओ डा. पीके कुशवाहा ने बताया कि 19 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसमें आरटीपीसीआर से 13 और एंटीजन किट से छह पॉजिटिव पाए गए हैं।

'