Today Breaking News

Ghazipur: कोचिग संचालक उड़ा रहे सरकार की गाइडलाइन की धज्जियां

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. वैश्विक महामारी को लेकर सरकार द्वारा गाइडलाइन की कोचिग संचालक जगह-जगह धज्जियां उड़ा रहे हैं। प्रतिदिन कोचिग में सैकड़ों बच्चे शारीरिक दूरी का पालन किए बगैर यहां पर पढ़ने के लिए आते हैं। पुलिस प्रशासन के सामने कोचिग का संचालन हो रहा है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। 

इससे अभिभावकों में रोष पनप रहा है। लाकडाउन खत्म कर दिया गया है लेकिन अब तक स्कूल व कोचिगों को खोलने के लिए कोई आदेश सरकार द्वारा जारी नहीं किया गया है। बावजूद इसके कोचिग संचालक मनमानी कर रहे हैं। विद्यालय बंद चल रहे हैं। ऐसे में कोचिग संचालक इसका फायदा उठाना चाहते हैं। वह अतिरिक्त बच्चों का प्रवेश अपने कोचिग में लेने के चक्कर में कोचिग खोलने के साथ ही पढ़ाई भी शुरू कर दिए हैं। 

पोखरा मोड़, अनौनी, अमेंदा, खानपुर, सिधौना, पतरहीं आदि जगहों पर धड़ल्ले से कोचिग का संचालन हो रहा है। कोचिग की स्थिति यह है कि वहां न तो सैनिटाइजर की व्यवस्था है और न मास्क की। शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं कराया जा रहा है। एक ही बेंच पर तीन से चार बच्चे बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। फीस लेने व अतिरिक्त धनराशि कमाने के चक्कर में कोचिग संचालक बच्चों के स्वास्थ्य के साथ तो खिलवाड़ कर ही रहे हैं। साथ ही सरकार के गाइडलाइन की भी धज्जियां उड़ाई जा रही है। क्षेत्रीय बुद्धिजीवियों ने विभागीय अधिकारियों का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराते हुए सख्ती पूर्वक कोचिग संचालन पर अंकुश लगाने की मांग की है।

'