आजमगढ़ में सपाइयों ने CM योगी का आदेश बता चौराहों पर चिपका दिया नेताओं और राम रहीम के पोस्टर, मुकदमा दर्ज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. प्रदेश सरकार के प्रस्ताव पर पुलिस अभी दुराचारियों, छेड़खानी करने वालों की तस्वीर चौराहों पर लगाने का पालन करती, इससे पहले ही आजमगढ़ में सपाइयों ने बलात्कार के आराेपियों के पोस्टर चिपका दिए। इसमें भाजपा से उन्नाव के विधायक रहे कुलदीप सिंह सेंगर और राम रहीम के फोटो हैं। पोस्टर चस्पा किए जाने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने खुद कई जगह से ये पोस्टर हटाए।
समाजवादी युवजन सभा के लालजीत क्रांतिकारी के सौजन्य से छपे पोस्टर कलेक्ट्रेट चौराहा,चर्च चौराहा, पुरानी जेल के आसपास के इलाकों में चिपकाए गए हैं।पोस्टर में सबसे ऊपर मुख्यमंत्री के आदेश पर आजमगढ़ के चौराहों पर लगा बलात्कारियों का फोटो शीर्षक छपा है । नीचे राम रहीम की फोटो है। दूसरी साइड में भाजपा विधायक रहे कुलदीप सिंह सेंगर की फोटो है। इस संबंध में एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि चौराहों पर लगाए गए पोस्टर आपत्तिजनक है । इस मामले में समाजवादी युवाजन सभा के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। दूसरी तरफ समाजवादी युवाजन सभा के सदस्य लालजीत क्रांतिकारी ने कहा कि हमने तो मुख्यमंत्री के आदेश का पोस्टर चस्पा कर पालन किया है।