Today Breaking News

उत्तर प्रदेश से चार राज्यों के बीच बस सेवा को सीएम योगी ने दी मंजूरी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश से चार राज्यों के बीच रोडवेज बस सेवा को सीएम ने मंजूरी दे दी। दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड के बीच पांच महीने बाद बस संचालन फिर से शुरू करने की तैयारी परिवहन निगम मुख्यालय पर शुरू हो गई। बुधवार को परिवहन निगम के प्रस्ताव पर बस संचालन शुरू करने लिए शासन ने हरी झंडी दे दी। 
परिवहन निगम के मुख्य प्रधान प्रबंधक (संचालन) पीआर बेलवारियार ने बताया कि चार राज्यों के बीच बस संचालन को लेकर मंजूरी मिली है। 

पूर्व में इन राज्यों के बीच यूपी के विभिन्न शहरों से हो रहे बस संचालन का ब्यौरा मंगाया गया है। एक दो दिन के भीतर बस संचालन की सूचना दी जाएगी। फिलहाल बसों में टिकट बुकिंग और बसों की समय सारणी में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

'