योगी सरकार ने मुख्तार अंसारी के बेटो को 25-25 हजार का इनामी बदमाश घोषित किया
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विपक्ष कानून व्यवस्था के मुद्दे पर योगी सरकार को निशाने पर लेने की कोशिश करता रहता है. इस बार योगी आदित्यनाथ ने ऐसा कदम उठाया है कि पूरे राज्य में उनकी जय जयकार हो रही है. CM योगी ने कुख्यात अपराधी मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों को इनामी बदमाश घोषित कर दिया है.
25- 25 हजार का इनाम घोषित
उल्लेखनीय है कि योगी सरकार बाहुबली विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के खिलाफ एक के बाद एक एक्शन ले रही है.अब मुख्तार अंसारी के साथ ही उसके दोनों बेटों पर भी राजधानी पुलिस कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी में है. इस बीच मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों पर 25- 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई है.
अवैध रूप से जमीन पर कब्जा
आपको बता दें कि मुख्तार का वारंट और उसके दोनों बेटों पर इनाम की कार्रवाई हजरतगंज के डालीबाग में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कराने के मुकदमे में की गई है. मुख्तार, उसके बड़े बेटे अब्बास और छोटे बेटे उमर के खिलाफ हजरतगंज की डालीबाग कॉलोनी में निष्क्रांत जमीन (शत्रु की संपत्ति) पर कब्जा करके दो टॉवर का निर्माण कराने की FIR दर्ज है.
गौरतलब है कि ये जमीन मोहम्मद वसीम की थी. सरकारी दस्तावेजों के मुताबिक वसीम साल 1952 में पाकिस्तान चला गया तो संपत्ति निष्क्रांत यानी शत्रु संपत्ति के रूप में दर्ज हो गई थी.
भाइयों पर लग चुका है गैंगस्टर
आपको बता दें कि करोड़ों रुपये की अनाधिकृत जमीन से कब्जा हटवाने के बाद प्रशासन ने मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी व उनके साले सरजील रजा और अनवर शहजाद पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है. मुख्तार के साथ मिलकर सभी संगठित आपराधिक गिरोह के रूप में अपराध करते है.