निवेश व रोजगार के लिए मुख्यमंत्री योगी आज करेंगे दो बड़ी पहल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने राज्य में निवेश व रोजगार बढ़ाने के लिए सोमवार को दो बड़ी पहल करने जा रहे हैं। वह उद्योग बंधु की बैठक के जरिए प्रदेश भर के उद्यमियों व जिलाधिकारियों से सीधा संवाद करेंगे। पिछले साढ़े तीन साल में पहली बार उद्योग बंधु की बैठक मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होनी जा रही है।
वहीं, सरकारी नौकरियों में तीन लाख से ज्यादा खाली पदों की भर्ती में और तेजी लाने के लिए मुख्यमंत्री सोमवार को ही चयन आयोगों व भर्ती बोर्ड के प्रमुखों से रुबरू होंगे। इस बैठक के लिए भी अधिकारियों ने रविवार को खासा होमवर्क किया।
मुख्यमंत्री के सामने उद्यमी रखेंगे अपनी बात
उद्योग बंधु (New Name of Invest Uttar Pradesh) की उच्चस्तरीय इम्पावर्ड कमेटी की बैठक सोमवार को लोकभवन में होगी। इसमें उद्योग जगत के सामने आ रही समस्याओं, उद्योग बंधु के कामकाज, नई योजनाएं, ईज आफ डूइंग बिजनेस व नए निवेश की पहल आदि मुद्दों पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री के सामने सीआईआई के अध्यक्ष उदय कोटक, फिक्की की अध्यक्ष संगीता रेड्डी, एसोचैम के अध्यक्ष निरंजन हीरानंदानी, पीएचडीसीसीआई के अध्यक्ष डी के अग्रवाल, आईआईए के अध्यक्ष पंकज कुमार, एफआईईओ के अध्यक्ष शरद कुमार सर्राफ के अलावा ट्रेड प्रमोशन काउंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष मोहित सिंगला भी अपनी बात रखेंगे।
औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना व निवेश प्रोत्साहन मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलाधिकारियों को जुड़ने को कहा गया है। इसके अलावा सभी जिलों में उपायुक्त उद्योग भी मुख्यमंत्री की बैठक में भाग लेंगे। औद्योगिक विकास विभाग ने रविवार को इस आयोजन के लिए तैयारियों के संबंध में बैठक की।