Today Breaking News

उत्तर प्रदेश में अभियान चलाकर भरे जाएंगे खिलाड़ियों के लिए आरक्षित पद

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. दुनिया में देश और प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। सीएम योगी ने हर संभव मदद का आश्वासन देने के साथ अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजकीय सेवाओं में खिलाड़ियों के लिए आरक्षित पद अभियान चलाकर भरे जाएं।
उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर पहुंचा। मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खेलो इंडिया खेलो के तहत खेल सुविधाओं और गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। राज्य सरकार भी प्रदेश में खेलों और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव सुविधाएं दे रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ियों सहित प्रतिभागी खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया है। पिछले तीन वर्षों में खेल विभाग के छात्रावासों में सुविधाओं में वृद्धि की गई है। साथ ही खेल विभाग के छात्रावासों में रह रहे खिलाड़ियों के आहार भत्ते में भी इजाफा किया गया है। उन्होंने निर्देश दिए कि राजकीय सेवाओं में खिलाड़ियों के लिए आरक्षित रिक्त पदों को अभियान चलाकर भरा जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भावी पीढ़ी के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेल जरूरी है। इसे देखते हुए ही प्रदेश के प्रत्येक गांव में खेल के मैदान और ओपेन जिम आदि की स्थापना की जा रही है। सभी ग्राम पंचायतों में खेल के मैदान के लिए भूमि आरक्षित कराई जा रही है। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से कहा कि वह आने वाली पीढ़ी के लिए रोल मॉडल बनें और अपने-अपने गांव में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए काम करें।
प्रतिनिधिमंडल में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ी सुनील राणा, अनुज चौधरी के अलावा खिलाड़ी विनोद पहलवान, डॉ. सतेंद्र कुमार मलिक, सुनील कुमार, योगेंद्र मलिक, डॉ. योगेश कुमार, खेल प्रशिक्षक गजेंद्र कुमार, संदीप कुमार, शिव कुमार, अमित कुमार, युधिष्ठिर और संजीव सारावत शामिल थे। इस दौरान खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी, प्रमुख सचिव खेल कल्पना अवस्थी और सूचना निदेशक शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

'