Today Breaking News

सार्वजनिक दुर्गा पूजा के आयोजन पर रोक, रामलीला होगी - CM योगी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर। व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर दुर्गा पूजा, रामलीला के आयोजन व शादियों में बैंड बाजा तथा रोड लाइट के प्रयोग को लेकर बात की। उनके अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा है कि सार्वजनिक रूप से दुर्गा पूजा का आयोजन नहीं किया जाएगा। लोग अपने घर में प्रतिमा स्थापित कर सकते हैं। पुष्पदंत जैन के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि दशहरा व दुर्गा पूजा में किसी भी प्रकार का आयोजन सड़क पर नहीं होगा। कोई जुलूस नहीं निकलेगा। रामलीला का आयोजन कर सकते हैं लेकिन मैदान में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अधिकतम 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे। शादियों में बैंड बाजा व रोड लाइट वालों को अनुमति की मांग भी उनकी ओर से की गई। इस मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्धारित 100 की संख्या में उचित दूरी बनाकर कोविड 19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए बैंड बाजा व रोड लाइट का प्रयोग किया जा सकेगा।

ग्राम प्रधानों ने की मुलाकात, रखी बात

ग्राम प्रधानों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रविवार को मिलकर अपनी बात रखी। राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम पंचायत संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष प्रह्लाद सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिलकर पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने पर प्रशासकीय समिति के गठन की मांग की। उन्होंने कहा कि कार्यकाल 25 दिसंबर को समाप्त हो रहा है ऐसी दशा में या तो कार्यकाल छह महीने के लिए बढ़ाया जाए या मध्य प्रदेश की तर्ज पर प्रशासकीय समिति गठित की जाए, जिसमें वर्तमान ग्राम प्रधान व सदस्य ही शामिल हों।

'