CM योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे, RSS के कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को गोरखपुर पहुंचे। वह बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के विचार परिवार के गुरु दक्षिणा पर्व कार्यक्रम में शामिल होंगेे। मुख्यमंत्री इसके बाद भाजपा की ओर से चलाए जा रहे सेवा सप्ताह कार्यक्रम में गोरखनाथ मंदिर में दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण देंगे।
आरएसएस के गुरु दक्षिणा पर्व में होंगे शामिल
आरएसएस की महानगर इकाई की ओर से बुधवार शाम 4:30 बजे दीक्षा भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। स्वयंसेवक भगवा ध्वज को गुरु का स्थान देते हैं और गुरु दक्षिणा पर्व के रूप में इस कार्यक्रम को मनाते हैं। तकरीबन दो घंटे के कार्यक्रम में संघ की प्रार्थना, भगवा ध्वज का पूजन एवं ध्वज प्रणाम होगा। कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे।
बुधवार को गोरखनाथ मंदिर में रात्रि प्रवास के बाद गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी सेवा सप्ताह के अंतर्गत भाजपा के जिला व महानगर इकाई के तत्वावधान में गोरखनाथ मंदिर में सुबह 11 बजे दिव्यांगों को उपकरण देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा की ओर से मनाए जा रहे सेवा सप्ताह में मुख्यमंत्री 140 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, एमआर किट, सेंसर किट आदि कृत्रिम उपकरण देंगे।
जंगल कौड़िया-कालेसर फोरलेन का वर्चुअल लोकार्पण भी कर सकते है सीएम
जंगल कौड़िया-कालेसर फोरलेन का वर्चुअल लोकार्पण 19 सितंबर को हो सकता है। संभावित तिथि को लेकर संबंधित अधिकारियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। लगभग 17 किलोमीटर लंबे फोरलेन के लोकार्पण कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी वर्चुअल जुड़ने की संभावना है। एनएचएआई के परियोजना निदेशक श्रीप्रकाश पाठक के अनुसार संभावित तिथि को लेकर तैयारी की जा रही है। अभी समय और कार्यक्रम का विवरण नहीं आया है। यहां जान लें कि कुछ दिन पूर्व भी लोकार्पण की घोषणा हुई थी, लेकिन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था।