Today Breaking News

सीएम योगी ने दी उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल को मंजूरी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत बायोटेक द्वारा तैयार कोविड वैक्सीन (कोवैक्सीन) के तीसरे चरण का ट्रायल लखनऊ और गोरखपुर में करने की अनुमति दे दी है। इस संबंध में मुख्यमंत्री की अनुमति के बाद अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार की देर शाम आदेश जारी कर दिया।

इसमें राजधानी लखनऊ में एसजीपीजीआई को और गोरखपुर में बीआरडी मेडिकल कॉलेज को नोडल बनाया गया है। पीजीआई के निदेशक डॉ आरके धीमान और बीआरडी के प्रधानाचार्य डॉ गणेश कुमार नोडल अधिकारी होंगे। इस बारे में अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक डॉ वी कृष्ण मोहन को अनुमति पत्र भेजा है।


इसमें लिखा है कि कोवैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के दौरान भारत बायोटेक चिकित्सा शिक्षा के अपर मुख्य सचिव डॉ रजनीश दुबे के सम्पर्क में नियमित रूप से रहेगा। इस दौरान उन्हें समय-समय पर वैक्सीन ट्रायल की प्रक्रिया व गतिविधियों से अवगत कराते रहना होगा। इस अनुमति के बाद भारत बायोटेक अब वैक्सीन को लखनऊ एवं गोरखपुर के लोगों पर प्रयोग कर सकेगी।


 

'