आज से चलेंगी कई क्लोन ट्रेनें, यात्रियों को त्योहारों में मिलेगी राहत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की डिमांड पर ट्रेनों का ग्राफ बढ़ाने का सिलसिला शुरू हो गया है। आज से क्लोन ट्रेनों का संचालन होगा। आगामी त्योहारों को देखते हुए यह निर्णय रेलवे प्रशासन द्वारा किया गया है। रेलवे बोर्ड देश भर में दस जोड़ी ट्रेनों की शुरूआत करेगा। इनमें पांच ट्रेनें लखनऊ के रास्ते गुजरेंगी। इससे हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तर रेलवे दोनों मिलकर ट्रेनों का संचालन करेंगे। ये ट्रेनें लखनऊ के ऐशबाग, चारबाग व लखनऊ जंक्शन पर तय समय सारिणी से ठहराव होगा। पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारी बताते है कि पूर्व के संचालित ट्रेनों के विकल्प के रूप में क्लोन ट्रेनें संचालित की जा रही है। इन ट्रेनों से लंबी दूरी के यात्रियों का सफर आसान होगा। ट्रेनों की समय सारणी समेत पूरा ब्योरा रेलवे के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
ये ट्रेनें लखनऊ के रास्ते गुजरेंगी
ट्रेन नंबर 02563/64 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा वाया ऐशबाग, रोजाना
ट्रेन नंबर 02569/70 दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा वाया ऐशबाग, रोजाना
ट्रेन नंबर 02573/74 मुजफ्फरपुर-दिल्ली-मुजफ्फरपुर वाया लखनऊ जंक्शन, साप्ताहिक
ट्रेन नंबर 04651/52 जयनगर-अमृतसर-जयनगर वाया लखनऊ जंक्शन, सप्ताह में तीन दिन चलेगी
ट्रेन नंबर 09465/66 अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद वायालखनऊ जंक्शन, साप्ताहिक
यात्रियों की मनपंसद ट्रेन बनी दरभंगा से अहमदाबाद
लखनऊ से गुजरने वाली पांच जोड़ी क्लोन विशेष ट्रेन में यात्रियों की मनपसंद ट्रेन दरभंगा से अहमदाबाद बनी। इस ट्रेन में बर्थ की बुकिंग शनिवार को जहां तीस से चालीस फीसद रही, वहीं रविवार को पूरी ट्रेन फुल हो गई। वहीं अन्य क्लोन ट्रेनों में वातानुकूलिक श्रेणी व स्लीपर क्लास की सीटें खाली हैं। साप्ताहिक क्लोन विशेष ट्रेन नंबर 09466 दरभंगा से 27 सितंबर दिन रविवार को चलकर 28 सितंबर को लखनऊ जंक्शन पर 18:40 बजे पहुंचेगी। अगले दिन सोमवार को यह ट्रेन शाम चार बजे के करीब अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी तरह साप्ताहिक ट्रेन आगामी दिनों में 5, 12, 19 व 26 अक्तूबर। 2, 9, 16, 23 व 30 नवंबर। 7, 14, 21 व 28 दिसंबर को लखनऊ होते हुए अहमदाबाद जाएगी। दरभंगा से अहमदाबाद 1935 किलोमीटर का सफर ढाई दिनों में पूरा करेगी। रेलवे का दावा है कि यात्रियों की मांग वाली ट्रेनों में आरक्षण फुल हो जाएगा।