Today Breaking News

बनारस में समोसा छानने के लिए गर्म तेल की कड़ाही में गिरने से बच्‍ची की दर्दनाक मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. जैतपुरा थाना क्षेत्र के कच्ची बाग इलाके में सोमवार को हलवाई की दुकान चलाने वाले शमीम अहमद की तीन वर्षीय पुत्री सुमयारा सोमवार को खौलते तेल में गिर गई तो अानन फानन परिजन बच्‍चे को लेकर अस्‍पताल भागे। वहीं परिजन जब बच्ची को मंडलीय अस्पताल लेकर गये तो वहां मौजूद चिकित्‍सक ने  बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने बताया कि शमीम अहमद दोपहर के समय समोसा छानने के लिए घर के नीचे कड़ाही में तेल गरम कर रहा था। इस दौरान सुमयारा वहां पहुंच गई और खेलते खेलते गर्म तेल की कड़ाही में गिर गई। अचानक बच्‍ची को कड़ाही में गिरा देखकर तुरंत ही उसे निकाला गया मगर जब तक उसे निकाला जाता तब तक वह खौलते तेल की कड़ाही में बुरी तरह झुलस गई थी। मामले की जानकारी होने के बाद जैतपुरा पुलिस ने बच्ची के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

परिजनों के अनुसार शमीम अहमद रमजान महीने से अपने घर पर ही हलवाई का काम कर अपने परिवार की आजीविका चला रहा था। सोमवार को जब वह समोसा छानने के लिए बड़ी कड़ाही में तेल को गर्म कर रहा था कि तभी उसकी बड़ी बेटी खेलते खेलते कड़ाही में गिर गई। आनन फानन उसे निकाल कर अस्‍पताल पहुचाया गया मगर बुरी तरह जलने की वजह से उसने दम तोड़ दिया। वहीं हादसे के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। शमीम अहमद को एक पुत्री और एक लड़का हसन्ने डेढ़ साल का है।
'