गाजीपुर: जलजमाव से जूझ रहे चंदननगर कालोनीवासी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. शहर से सटे चंदननगर कालोनी की दशा बद से बदतर हो गयी है। यहां की अधिकांश गलियों में जल निकासी की समस्या बनी हुई है। इसके चलते लोगों का घर से निकलना तक दूभर हो गया है।
अधिकांश गलियां अभी भी कच्ची हैं, जिन्हें पिच नहीं किया गया है और ना ही इंटरलॉकिंग की गयी है। इसे लेकर यहां के रहने वाले लोग आवागमन के समय काफी कठिनाई का सामना करते हैं। कहीं-कहीं तो गली पर जमा पानी घर में ना प्रवेश कर जाय, इसलिए नाली तक को जाम कर दिया गया है।
कालोनी में दो सौ से अधिक मकान हैं और इस गली में करीब दो सौ लोगों का आवागमन होता है। इस बारे में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सिकंदर बिंद से की गयी है। उनका कहना है कि गली को बनवाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन, इस कालोनी के कुछ दबंग लोग जानबूझकर जल निकासी के लिए बनी नाली को जाम कर दे रहे हैं और ऐसी समस्या आ जा रही है।