गाजीपुर: युवक की मौत के बाद हत्या का केस दर्ज, एसपी भी मौके पर पहुंचे
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. चुरामनपुर पुलिया के पास गुरुवार की रात राजा पुत्र विसर्जन निवासी बारीकपुर थाना नोनहरा की मौत हो गई थी। शुक्रवार की शाम मृतक राजा के पिता ने कासिमाबाद थाना क्षेत्र के चुरामनपुर निवासी आलोक राजभर सहित नौ अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध उसके पुत्र की हत्या करने की तहरीद दी थी। एसपी डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने कोतवाल कासिमाबाद के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली। परिजनों से भी मुलाकात कर उसकी बात सुनी और जांच के बाद निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया।
विसर्जन ने अपनी तहरीर में बताया कि उसका पुत्र गांव के ही अपने दो साथियों विमल किशोर और झंनखड़ी के साथ मरदह थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्तेदारी में गया हुआ था। वहां से वह 8:30 बजे रात को अपने घर को लौट रहा था कि आलोक राजभर व कुछ अन्य लोग गोलबंद होकर उन लोगों पर हमला कर दिए। इसमें उसके बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसी प्रकरण में गुरुवार की देर रात हत्या का आरोपित आलोक राजभर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था कि मृतक राजा सहित उसके अन्य दो साथी विमल किशोर पुत्र कन्हैया प्रसाद और झंखंडी पुत्र कैरथन निवासीगण बारीकपुर थाना नोनहरा 8:30 बजे के करीब आलोक से मोबाइल छीनकर भागने का प्रयास करने लगे। जब आलोक ने शोर मचाया था तब इनकी मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया था और इस दौरान गड्ढे में गिरने के दौरान राजा की मौत हो गई थी, जबकि विमल किशोर को गांव वालों ने दबोचा था जिसकी जेल भेजा गया था और झंखड़ी फरार हो गया था।
मामले की गभीरता पर पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने कासिमाबाद थाना क्षेत्र के चुरामनपुर गांव में पहुंचकर घटना की जानकारी ली। मोबाइल छीन कर भागने की सूचना के मामले में पुलिस से पूरा घटनाक्रम जाना। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली और पुलिस को तहरीर के आधार पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। परिजनों से मुलाकात कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।