वाराणसी-नई दिल्ली के बीच बुलेट ट्रेन चलाने की कवायद शुरु
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी। कोरोना काल में बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। वाराणसी-नई दिल्ली (865 किमी) रूट को लेकर डाटा कलेक्शन का टेंडर जारी होने के बाद अन्य कार्य भी तेज गति से शुरू हो चुके हैं। प्रस्तावित बुलेट ट्रेन वाराणसी से नई दिल्ली का सफर महज ढाई घंटे में तय होगा। 300 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बुलेट ट्रेन चलेगी।
वहीं कॉरिडोर को लेकर भूमि अधिग्रहण की तैयारियां भी जोर पकड़ने लगी है। वाराणसी से लखनऊ, कानपुर, आगरा होते हुए नई दिल्ली तक बुलेट ट्रेन चलने का रूट प्रस्तावित है। इधर, वाराणसी से हावड़ा 760 (किमी) के बीच भी दूसरी बुलेट ट्रेन चलनी है। नेशनल हाई स्पीड ट्रेन कॉरपोरेशन इस प्रोजेक्ट पर तेजी से कार्य कर रहा है। एक तरह से देखा जाए तो वाराणसी से नई दिल्ली और वाराणसी से हावड़ा के बीच बुलेट ट्रेन चलने से व्यापारिक और पर्यटन की दृष्टि से काफी बेहतर हो जाएगा।
यात्रियों को सहूलियत मिलने के साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन वाराणसी से नई दिल्ली के बीच संचालित है। फिलहाल कोरोना काल में इस ट्रेन का संचालन ठप है। रेल अधिकारियों के अनुसार वाराणसी-नई दिल्ली के बीच बुलेट ट्रेन का संचालन कई मायनों में बेहतर साबित होगा। फिलहाल अभी यह तय नहीं है कि बुलेट ट्रेन का किराया और शेड्यूल क्या होगा। डाटा कलेक्शन पूरा होने के बाद इसकी भी रूपरेखा तय कर ली जाएगी। यह वाराणसी के लिए बड़ी सौगात है। भूमि अधिग्रहण कुछ हद तक कर लिया गया है, कुछ बाकी है। जिन्हें जल्दी पूरा करने को लेकर तैयारियां चल रही है।