Today Breaking News

नई दिल्‍ली जा रही संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस पर पथराव में टूटा बी-2 बोगी की खिड़की का कांच

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. राजेंद्र नगर से नई दिल्ली जा रही 02393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस पर कुछ अवांछनीय तत्वों द्वारा रविवार की रात पथराव कर दिया गया। यह घटना दानापुर रेल मंडल के करहिया हाल्ट स्टेशन के  समीप बकैनिया गांव के पास बतायी जा रही है। पथराव के कारण बी- 2 कोच का एक शीशा टूट कर चकनाचूर हो गया। गनीमत यह रही कि बर्थ पर बैठे यात्री को कहीं भी चोट नहीं लगी है।
पथराव के बाद ट्रेन के देर रात ही पीडीडीयू जंक्शन पहुंचते ही आरपीएफ ने अटेंड किया है। उसके साथ ही टूटे हुए शीशे की मरम्मत भी तुरंत करा दी गयी। उसके बाद ट्रेन को उसके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस पटना से खुलने के बाद करहिया हाल्ट स्टेशन के समीप पहुंचते ही कुछ अवांछित तत्वों द्वारा ट्रेन पर पथराव कर दिया गया। जिससे बी 2 कोच के 31 नम्बर बर्थ का शीशा टूट कर चकनाचूर गया। 

उस बर्थ पर मोहम्मद साजिद अपने परिवार के साथ दिल्ली तक सफर कर रहे थे। साजिद ने इसकी जानकारी ट्रेन में चल रहे स्कार्ट के माध्यम से रेलवे कंट्रोल रूम को रात में ही दे दी थी। जिसके बाद ट्रेन के पीडीडीयू नगर जंक्‍शन पर पहुंचते ही आरपीएफ ने ट्रेन को अटेंड किया और बोगी में मौजूद सभी यात्रियों की सकुशलता के बारे में जानकारी ली। इस संबंध में आरपीएफ के उपनिरीक्षक लल्लन कुुुुमार सिंह ने बताया कि कंट्रोल से ट्रेन पर पथराव की जानकारी मिली है। मौके पर जाकर इसकी जांच किया जा रहा है। इस घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं लगी है।

'