क्लोन ट्रेन में सीटों की बुकिंग आज से होगी शुरू, देंखें ट्रेनों की पूरी लिस्ट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. लंबी दूरी के यात्रियों के लिए क्लोन विशेष ट्रेनों से सफर आसान होगा। रेलवे बोर्ड देश भर में दस जोड़ी इन ट्रेनों की शुरुआत 21 सितंबर से करेगा। इनमें पांच ट्रेनें लखनऊ के रास्ते गुजरेंगी। ट्रेनों में सीटों की बुकिंग 19 सितंबर से शुरू होगी। यात्री रेलवे आरक्षण काउंटर के अलावा ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग करा सकेंगे।
पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तर रेलवे इन ट्रेनों का संचालन कर रहा है। इन ट्रेनों का लखनऊ के ऐशबाग, चारबाग व लखनऊ जंक्शन पर ठहराव होगा। पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारी बताते है कि पूर्व में संचालित ट्रेनों के विकल्प के रूप में क्लोन ट्रेनें चलाई जा रही हैं। ट्रेनों की समय सारणी समेत पूरा ब्योरा रेलवे के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
ये ट्रेनें लखनऊ के रास्ते गुजरेंगी
ट्रेन नंबर 02563/64 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा वाया ऐशबाग, रोजाना
ट्रेन नंबर 02569/70 दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा वाया ऐशबाग, रोजाना
ट्रेन नंबर 02573/74 मुजफ्फरपुर-दिल्ली-मुजफ्फरपुर वाया लखनऊ जंक्शन, साप्ताहिक
ट्रेन नंबर 04651/52 जयनगर-अमृतसर-जयनगर वाया लखनऊ जंक्शन, सप्ताह में तीन दिन चलेगी
ट्रेन नंबर 09465/66 अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद वाया लखनऊ जंक्शन, साप्ताहिक
यात्रियों को ये फायदें होंगे
-हमसफर ट्रेन के बराबर किराया होगा
-ट्रेन में कंफर्म टिकट ही जारी होंगे
-ट्रेन में वेटिंग टिकट का झंझट खत्म
-यात्रियों की भीड़ से राहत मिलेगी
-सफर होगा महंगा पर राहत मिलेगी
-लंबे सफर में समय की बचत होगी