गाजीपुर: ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि के खिलाफ सादात थाने का घेराव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सादात आजमगढ़ जिले के जहानागंज के ब्लाक प्रमुख संजय यादव के भाई ओमकार यादव व उनके साथी को मारपीटे जाने के मामले में शनिवार को आक्रोशित जाति विशेष के लोगों व ओमकार यादव के समर्थकों ने नगर के रघुवंश चौराहा से जुलूस निकाला। सादात ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश सिंह उर्फ हुकाड़ू के खिलाफ नारेबाजी करते हुए थाना पहुंचे और थाने का घेराव किया। थानाध्यक्ष सूर्यप्रकाश मिश्रा ने कार्रवाई का भरोसा दिया तब लोग वापस गए। सपाई भी आला अधिकारियों को पत्रक सौंपे। इधर, शुक्रवार की देर शाम सादात ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि के पक्ष में कनेरी गांव निवासी रामकृत राम ने बनकटा गांव निवासी ओमकार यादव, पिपनार गांव निवासी पंकज यादव व कुछ अज्ञात के खिलाफ एससीएसटी का मुकदमा कायम कराया, प्रमुख संघ भी उनके पक्ष में उतर आया है।
बीते बुधवार को ओमकार यादव अपने समर्थकों के साथ कनेरी गांव में गए थे। आरोप है कि दलित बस्ती में दबंगई को लेकर वहां पहुंचे सादात ब्लाक के प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश सिंह उर्फ हुकाड़ू ने ओमकार व उनके साथी को मारपीट दिया था। शुक्रवार की दोपहर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने व ओमकार यादव की तहरीर पर सादात थाना में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश सिंह समेत तीन नामजद व 10-15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम किया। मुकदमा दर्ज होने पर ब्लाक प्रमुख संघ हरकत में आया और शाम को सादात थाना पहुंचा। संघ के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने थानाध्यक्ष को बताया कि सादात ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि को राजनीति के तहत फर्जी मामले में फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। यह विरोधियों की सोचा समझी षणयंत्र है। सादात ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि की छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है।
इस बीच कनेरी गांव के रामकृत राम ने ओमकार यादव व पंकज यादव पर जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया और तहरीर दी। रामकृत की तहरीर पर ओमकार व पंकज के खिलाफ एससीएसटी का मुकदमा कायम किया गया। ओमकार यादव को मारेपीटे जाने से आक्रोशित जाति विशेष व सैकड़ों समर्थक सुबह 10 बजे रघुवंश चौराहा पर इकट्ठा हुए और प्रमुख प्रतिनिधि के खिलाफ नारेबाजी शुरू की। नारेबाजी करते हुए मुख्य बाजार से होकर थाना पहुंचे और घेराव कर दिया। इधर, पुलिस पहले से ही मुस्तैद थी। भीड़ को देख थानाध्यक्ष सूर्यकांत मिश्र ने समझाना शुरू किया। शुरू में तो आक्रोशित भीड़ नहीं मानी लेकिन थानाध्यक्ष द्वारा न्यायसंगत कार्रवाई किए जाने का भरोसा देने पर लोग मान गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि ओमकार के साथ रहने वाले पिपनार गांव निवासी सोनू राम ने ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सादात पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज देने का आरोप लगाया। उनकी बातों को सुनकर भरोसा दिया कि ओमकार द्वारा कायम कराए गए मुकदमा में इसे भी शामिल कर लिया जाएगा। जुलूस में सपा नेता बजरंगी यादव, कमलेश यादव उर्फ भानू, जनार्दन यादव, अवनीश यादव, कमलेश यादव, विनय यादव कुमार यादव आदि थे।
सादात ब्लाक प्रमुख की सीट पर संजय की नजर
ओमकार यादव के भाई संजय यादव इस समय जहानागंज के ब्लाक प्रमुख हैं। कई महीने से जेल में हैं। गृह ब्लाक होने के कारण संजय की नजर सादात ब्लाक प्रमुख की सीट पर है इसलिए उन्होंने अपने भाई ओमकार यादव को चुनाव मैदान में उतारने का मन बनाया है। वह सादात ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश सिंह उर्फ हुकाड़ू के गांव कनेरी के वोटरों के बीच सेंध लगाने की नियत से कनेरी गांव में आए थे। इसका पता कमलेश सिंह को चला तो बात बढ़ गई। उधर, ग्राम प्रधान पर भी निगाहें हैं।