मुख्तार अंसारी गैंग के सक्रिय सदस्य गुरुचरण सिंह की संपत्ति जब्त
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. मऊ विधायक मुख्तार अंसारी गिरोह के सक्रिय सदस्य लंका के रमना के शिवप्रसाद गुप्त कॉलोनी निवासी गुरुचरण सिंह के तीन वाहन डीएम के आदेश पर पुलिस ने जब्त कर लिये। मुख्तार गिरोह के लिए काम करने वाले छावनी निवासी सलीम के साथ मिलकर गुरुचरण मछली का अवैध कारोबार करता था। गुरुचरण के जब्त किये गये तीन वाहनों की कीमत 12 लाख 65 हजार रुपये है।
मुख्तार अंसारी के सहयोगी सलीम साल 2007 में कौमी एकता दल के टिकट पर वाराणसी से विधानसभा का चुनाव लड़ चुका है तथा मुख्तार अंसारी के कई जघन्य अपराधों में जमानतदार भी रहा है। मछली के अवैध कारोबार के जरिये वह मुख्तार गैंग को आर्थिक लाभ भी पहुंचा रहा था। 28 जून को कैंट पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की तो पता चला कि उसके साथ कारोबार में लंका और शिवपुर क्षेत्र के लोग भी शामिल हैं। 16 जुलाई को सलीम के विरुद्ध कैंट तथा दिनांक सात अगस्त को गुरुचरण सिंह के विरुद्ध थाना लंका पर गैंगस्टर अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। गैंगस्टर एक्ट के तहत गुरुचरण की संपत्ति जब्त करने के दौरान भेलूपुर सीओ चक्रपाणि त्रिपाठी, लंका और मंडुवाडीह पुलिस मौजूद रही। बता दें कि इसके पहले सलीम की 26 लाख 33 हजार 188 रुपये की संपत्ति भी जब्त की जा चुकी है।